न्यूज़ डेस्क

दिल्ली आईएएस कोचिंग सेंटर की घटना पर भड़की भोजपुरी सिंगर: नेहा सिंह राठौर ने कहा- ‘ऐसे कैसे चलेगा सर’

न्यूज़ डेस्क :

देश के मशहूर IAS कोचिंग सेंटर दृष्टि को भी सील कर दिया गया है, जिसके बाद कोचिंग के संचालक विकास दिव्यकीर्ति ने सफाई देते हुए अलग-अलग एजेंसियों में कोअर्डिनेशन की कमी और भ्रष्टाचार का इशारा करते हुए खुद की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने की कोशिश की. जिस पर भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर ने उन पर निशाना साधा और कहा कि ऐसे नहीं चलेगा कि सारी दिक्कतें दूसरों में हैं और आप बेदाग हैं।

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए हादसे के बाद से ही नेहा सिंह राठौर लगातार इस मुद्दे पर मुखर होकर बोल रही है. इस बीच जब ये खबर सामने आई कि डॉ विकास दिव्यकीर्ति के दृष्टि कोचिंग सेंटर को भी सील कर दिया गया है क्योंकि वो भी बेसमेंट चलाया जा रहा था तो नेहा सिंह राठौर ने उन्हें भी आड़े हाथों ले लिया।

नेहा राठौर ने साधा निशाना
भोजपुरी गायिका ने एक्स पर पोस्ट कर डॉ विकास दिव्यकीर्ति पर निशाना साधा और कहा कि- ‘मीठा मीठा गप.. कड़वा कड़वा थू! ऐसे कैसे चलेगा सर! सारी दिक्कत दूसरों में हैं. क्योंकि वो आपको बदनाम करना चाहते हैं, आपसे जलते हैं और आपके नाम पर व्यूज़ पाना चाहते हैं! और आप सालों से बेसमेंट में क्लासेज चलाकर बेदाग हैं?

दृष्टि संस्थान में आपके अतिरिक्त तमाम अध्यापक हैं पर आपके अलावा छात्र कितने अध्यापकों का नाम जानते हैं? UPSC मेंटरशिप का चेहरा आप बने हुए हैं… दुनिया भर का तजुर्बा, नैतिकता और उचित-अनुचित का ज्ञान आपके पास है, फिर भी नियमों के खिलाफ बेसमेंट में क्लासेज चलाकर बच्चों की जान आप जोखिम में डाल रहे हैं…लेकिन गलती दूसरों की है कि आपसे सवाल क्यों पूछा जा रहा है? वाह मोदीजी वाह..!’

डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने दी सफाई
दरअसल ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग संस्थान में हुए हादसे के बाद डॉ विकास दिव्यकीर्ति के कोचिंग संस्थान पर भी सवाल उठे तो उन्होंने इस मामले पर सफ़ाई देते हुए कहा कि मैं इस चीज से बचता हूँ कि हम सारी गलती किसी पर थोप दें. उन्होंने कहां कि अलग-अलग कानून और एजेंसियों में आपसी तालमेल की कमी है. मैं भी उस वीडियो को देखकर काफी हो गया. इस दौरान उन्होंने अपनी गलती न बताया प्रशासन में भ्रष्टाचार की ओर इशारा किया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!