खेल

WTC फाइनल, भारत को चौथी सफलता, जडेजा ने स्मिथ के बाद हेड को आउट किया: ऑस्ट्रेलिया को 250+ की लीड

खेल डेस्क :

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के तीसरे दिन के आखिरी सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 116 रन बना लिए हैं। मार्नस लाबुशेन 36 और कैमरन ग्रीन 5 रन बनाकर नाबाद हैं।

ट्रेविस हेड 18 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जडेजा ने कॉट एंड बोल्ड किया। जडेजा ने स्टीव स्मिथ (34 रन) का भी विकेट लिया।इससे पहले, उस्मान ख्वाजा 13 रन और डेविड वार्नर 1 रन बनाकर आउट हुए।

कंगारुओं की लीड 289 रन की हो चुकी है। लंदन के द ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम 296 रनों पर ऑलआउट हो गई।

दूसरी पारी में ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट…

  • पहला: सिराज ने वॉबल सीम बॉल डाली, वार्नर चौथे ओवर की तीसरी बॉल को बैक फुट पर खेलना चाहते थे, लेकिन बॉल हल्का एज लेकर विकेटकीपर के पास चली गई, जिसे पकड़ने में भरत ने गलती नहीं की।
  • दूसरा: उमेश यादव की वाइड लेंथ बॉल पर ड्राइव करना चाहते थे, लेकिन बॉल एज लेकर विकेटकीपर भरत के पास चली गई। भरत ने आसान कैच पकड़ा।
  • तीसरा : जडेजा ने ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ बॉल फेंकी। स्टीव स्मिथ आगे निकलकर लेग की दिशा में शॉर्ट खेलना चाहते थे, लेकिन बॉल टर्न होकर बल्ले के बाहरी किनारे लगकर कवर के ऊपर हवा में खड़ी हो गई, जिसे शार्दूल ठाकुर ने कुछ कदम दौड़ लगाकर आसानी से कैच किया।
  • चौथा: जडेजा ने गुड लेंथ से बॉल अंदर की तरफ टर्न कराई, यह बॉल थोड़ी से दबी, जिस पर हेड ड्राइव करना चाहते थे। पर जडेजा की ओर मार बैठे और जड्‌डू ने आसान कैच पकड़ा।

यहां से देखिए भारत की पहली पारी…

रहाणे-ठाकुर के अर्धशतकों ने फॉलोऑन से बचाया
भारत की पहली पारी में अजिंक्य रहाणे (89 रन) और शार्दूल ठाकुर (51) ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर भारत को फॉलोऑन से बचाया। दोनों के बीच 7वें विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी हुई। पहले सेशन में किस्मत ने भारत का साथ दिया। इसमें भारतीय बल्लेबाजों को तीन जीवनदान भी मिले।

इससे पहले, भारत का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा। रोहित शर्मा 15 और शुभमन गिल 13 रन बनाकर आउट हुए। पुजारा और कोहली भी 14-14 रन बनाकर चलते बने। जडेजा 48 रन पर आउट हुए। उन्होंने रहाणे के साथ 100 बॉल पर 71 रन की पार्टनरशिप कर कुछ देर भारतीय पारी को बिखरने से रोका।

पैट कमिंस ने तीन विकेट चटकाए। मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड और कैमरन ग्रीन को दो-दो विकेट मिले।

शतक चूके रहाणे, 26वीं फिफ्टी जमाई
अजिंक्य रहाणे अपना शतक बनाने से चूक गए। वे 89 रन पर आउट हुए। उन्होंने 26वीं फिफ्टी जमाई। इससे पहले, रहाणे ने टेस्ट करियर में 5 हजार रन भी बना लिए।

रहाणे-ठाकुर की शतकीय साझेदारी 152 पर भरत का विकेट गंवाने के बाद रहाणे ने शार्दूल ठाकुर के साथ 7वें विकेट के लिए 145 बॉल पर 109 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी ने भारत के ऊपर से फॉलोऑन के खतरे को टाल दिया।

पहली पारी में ऐसे गिरे भारत के विकेट

  • पहला: छठे ओवर की आखिरी बॉल पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आउट हुए। उन्हें पैट कमिंस ने LBW कर दिया। रोहित गुड लेंथ बॉल को सामने खेलना चाहते थे, लेकिन बॉल घुटने से नीची रह गई और पैड से टकरा गई।
  • दूसरा : शुभमन गिल बोलैंड की इन-स्विंग बॉल को समझ नहीं सके और गुड लेंथ की बॉल गिल की गिल्लियां बिखेरती चली गई। गिल सातवें ओवर की चौथी बॉल पर बोल्ड हुए।
  • तीसरा: कैमरन ग्रीन की अंदर आती बॉल को पुजारा समझ नहीं पाए और लेफ्ट कर दी, लेकिन बॉल ऑफ स्टंप ले उड़ी। इससे पहले, गिल भी ऐसे ही आउट हुए थे।
  • चौथा: कोहली आउट हुए। विराट मिचेल स्टार्क की बाउंसर को संभाल नहीं सके और बॉल ग्लव्स छूते हुए सेकंड स्लिप पर खड़े स्टीव स्मिथ के पास चली गई, स्मिथ ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की।
  • पांचवां: लायन ने 35वें ओवर की तीसरी बॉल गुड लेंथ पर डाली, जो ऑफ स्टंप के बाहर जा रही थी, लिफ्टी बैटर जडेजा इस बॉल को डिफेंस करने गए, लेकिन बॉल बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप पर खड़े स्टीव स्मिथ के हाथों में चली गई।
  • छठा: बोलैंड की गुड लेंथ से अंदर आती बॉल को भरत समझ नहीं सके और बोल्ड हो गए। तीसरे दिन अपनी पहली ही बॉल पर बोल्ड हो गए।
  • सातवां : कैमरन ग्रीन ने गली पर अजिंक्य रहाणे का शानदार कैच पकड़ा। रहाणे पैट कमिंस की शॉर्ट लेंथ बॉल को पंच करना चाहते थे, लेकिन कैच हो गए।
  • आठवां : पैट कमिंस ने गुड लेंथ की आउट स्विंगर डाली, जिस पर उमेश यादव बीट हुए और बोल्ड हो गए।
  • नौवां: कैमरन ग्रीन की ऑफ स्टंप की गुड लेंथ बॉल पर शार्दुल आउट हुए। बॉल उनके बल्ले का एज लेकर विकेटकीपर कैरी के दस्तानों में चली गई।
  • दसवां : मिचेल स्टार्क ने शॉर्ट लेंथ बॉल फेंकी, जिसे शमी फाइन लेग की ओर खेलना चाहते थे, लेकिन बॉल हल्का एज लेकर विकेट के पीछे चली गई, कैरी ने अपने बाईं ओर छलांग लगाकर कैच पकड़ा।

सेशन-दर-सेशन देखिए तीसरे दिन का खेल…

पहला: रहाणे-शार्दूल के नाम रहा सेशन
तीसरे दिन का पहला सेशन भारतीय बैटर अजिक्य रहाणे और शार्दूल ठाकुर के नाम रहा है। दोनों ने शतकीय साझेदारी कर भारत को फॉलोऑन के खतरे से बचाया। इस सेशन में भारत ने एक विकेट खोकर 109 रन बनाए। रहाणे ने करियर का 26वां अर्धशतक और 5 हजार टेस्ट रन भी इसी सेशन में पूरे किया, वहीं ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज स्टॉक बोलैंड ने दिन की दूसरी बॉल पर विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत को बोल्ड कर दिया। भरत के आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाजों को तीन जीवनदान मिले।

दूसरा : कंगारुओं की वापसी
तीसरे दिन के दूसरे सेशन में कंगारुओं ने वापसी की है। 20.4 ओवर के इस सेशन में 69 रन बने और 5 विकेट गिरे। इसमें भारत ने 46 रन बनाने में आखिरी के चार विकेट गंवा दिए, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 23 रन बनाने में एक विकेट गंवाया।

इस सेशन में भारत के टिके बल्लेबाज रहाणे, शार्दूल के अलावा शमी, उमेश आउट हुए। वहीं, ऑस्ट्रेलियन्स ने वार्नर का विकेट गंवाया।

दूसरा दिन : टॉप ऑर्डर फेल, कोई बल्लेबाज 20 का आंकड़ा पार नहीं कर सकार बने। फिर गिल भी 13 रन के निजी स्कोर पर रोहित के पीछे-पीछे चल दिए।

यहां पुजारा और कोहली से उम्मीदें थीं, लेकिन ये दोनों दिग्गज भी 14-14 रन बनाकर चलते बने। 71 पर चार विकेट गंवाने के बाद रहाणे और जडेजा ने 100 बॉल पर 71 रन की पार्टनरशिप कर कुछ देर भारतीय पारी को बिखरने से रोका। जडेजा अर्धशतक से महज दो रन दूर थे, तभी लायन ने उन्हें स्मिथ के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया।

यहां से देखिए ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी…

कंगारू 469 पर ऑलआउट, 108 रन बनाने में आखिरी 7 विकेट गंवाए
दूसरे दिन के पहले ही ओवर में स्टीव स्मिथ ने अपना शतक पूरा कर लिया। ट्रेविस हेड ने भी 150 रन का स्कोर पार किया। पहले दिन के स्कोर में 34 रन जोड़ने के बाद हेड कैच आउट हो गए। 361 रन पर चौथा विकेट गिरने के बाद 402 रन पर टीम का 7वां विकेट भी गिर गया।

8वें विकेट के लिए एलेक्स कैरी और पैट कमिंस में 51 रन की पार्टनरशिप हुई। 453 रन पर कैरी LBW हुए और 469 तक टीम ऑलआउट हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 108 रन बनाने में अपने आखिरी 7 विकेट गंवा दिए। पहले दिन 85 ओवर बैटिंग करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन 36.3 ओवर बैटिंग की।

पहली पारी में ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट…

  • पहला: सिराज ने वॉबल सीम बॉल डाली। इस बॉल को ख्वाजा समझ नहीं पाए और बॉल बल्ले का बाहरी किनारा चूमते हुए विकेटकीपर केएस भरत के दस्तानों में चली गई। सिराज ने चौथे ओवर की चौथी बॉल पर ख्वाजा को पवेलियन की राह दिखाई।
  • दूसरा: 22वें ओवर की चौथी बॉल पर शार्दूल ठाकुर ने डेविड वार्नर को आउट किया। ठाकुर ने शॉर्ट पिच लेंथ की बाउंसर बॉल फेंकी, जो वार्नर के लेग स्टंप की ओर जा रही थी। वार्नर ने पुल किया, लेकिन बॉल बैट का किनारा लेकर पीछे की ओर चली गई। विकेटकीपर भरत ने अपने दाहिने ओर डाइव लगाकर कैच पकड़ लिया।
  • तीसरा: 25वें ओवर की पहली बॉल पर मोहम्मद शमी ने मार्नस लाबुशेन को बोल्ड कर दिया। शमी की इनस्विंग बॉल को लाबुशेन समझ नहीं सके और बॉल ने ऑफ स्टंप उड़ाते हुए गिल्लियां बिखेर दीं।
  • चौथा: सिराज ने शाॅर्ट बॉल पर सफलता हासिल की। 92वें ओवर की पहली गेंद को हेड फाइन लेग की दिशा में पुश करना चाहते थे, लेकिन बॉल बल्ले का किनारा लेती हुई विकेटकीपर भरत के दस्तानों पर चली गई।
  • पांचवां : शमी ने ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ की बॉल फेंकी। ग्रीन बाहर की ओर जा रही बॉल को खेलने गए, लेकिन बॉल बल्ले का एज लेकर सेकेंड स्लिप पर खड़े शुभमन गिल के पास गई, जिसे कैच करने में गिल ने कोई गलती नहीं की।
  • छठा: 99वें ओवर की पहली बॉल पर शार्दूल ने स्टीव स्मिथ को बोल्ड कर दिया। शार्दूल की गुडलेंथ आउट स्विंग बॉल पर स्थिम प्लेड ऑन विकेट्स हो गए।
  • सातवां: सिराज की बॉल को स्टार्क ने मिड ऑफ की दिशा में धकेला और सिंगल लेना चाहते थे, लेकिन जब तक कि स्टार्क रन पूरा कर पाते अक्षर ने डायरेक्ट थ्रो पर उन्हें रनआउट कर दिया।
  • आठवां: जडेजा की सीधी बॉल को एलेक्स कैरी रिवर स्वीप करना चाहते थे, लेकिन चूक गए और बॉल पैड पर जा लगी। अंपायर द्वारा शुरुआती अपील नकारने पर कप्तान रोहित शर्मा ने DRS लिया, जिस पर थर्ड अंपायर ने कैरी को आउट करार दिया।
  • नौवां: मोहम्मद सिराज ने तीसरा विकेट लिया। उन्होंने नायन लायन को बोल्ड कर दिया। सिराज की बॉल को नाथन मिड ऑन में खेलना चाहते थे, लेकिन हिट करने के चक्कर में चूक गए और बोल्ड हो गए।
  • दसवां : सिराज की गुड लेंथ बॉल को पैट कमिंस ने एक्स्ट्रा कवर की दिशा में खेला, जिसे रहाणे ने कैच कर लिया। यह रहाणे का टेस्ट में 100वां कैच है।

स्मिथ ने जमाया 31वां शतक, भारत के खिलाफ 9वां
स्टीव स्मिथ ने टेस्ट करियर का 31वां शतक जमाया। उन्होंने 268 बॉल पर 121 रन की पारी खेली। इस पारी में 19 चौके शामिल रहे। स्मिथ ने भारत के खिलाफ 9वां शतक जमाया। इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के जो रूट की बराबरी कर ली है। वे तीनों फॉर्मेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामले में रिकी पोंटिंग की बराबरी पर आ गए। दोनों ने भारत के लिए कुल 14-14 शतक जमाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!