विदिशा

“लव योर आइज़” थीम पर विश्व दृष्टि दिवस मनाया: विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक और रैली से दी आंखों की देखभाल का संदेश

आनंदपुर डेस्क :                                सीताराम वाघेला

विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर गुरुवार को सदगुरु संकल्प पैरामेडिकल कॉलेज ऑफ साइंस ट्रस्ट परिसर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस वर्ष की थीम “Love Your Eyes” अर्थात “अपनी आंखों से प्यार करो” रही। कार्यक्रम में छात्रों ने रैली, नाटक और प्रेरक संदेशों के माध्यम से लोगों को आंखों की देखभाल के महत्व से अवगत कराया।

कार्यक्रम की शुरुआत ट्रस्ट के डायरेक्टर विष्णु भाई जोबनपुत्रा के संबोधन से हुई। उन्होंने कहा कि आंखें ईश्वर का दिया हुआ अमूल्य उपहार हैं, जिनसे हम इस सुंदर दुनिया को देख पाते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी नेत्र जागरूकता की कमी और उपचार के अभाव में लोग अपनी दृष्टि खो रहे हैं। इसलिए हर व्यक्ति का दायित्व है कि वह नियमित नेत्र परीक्षण कराए, संतुलित व विटामिन-A युक्त आहार ले और बिना डॉक्टर की सलाह के कोई दवा उपयोग न करे।

सीएमओ डॉ. धर्मेंद्र सिंह सरयम ने कहा कि मरीजों से सद्व्यवहार हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। किसी भी मरीज के साथ गलत व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा का असली उद्देश्य है “मरीज को सम्मान और सही इलाज दोनों देना।”

डॉ. अलंकार साहू और कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आयुष्मान, मुख्य प्रबंधक मिलिंद रावल ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आंखों की सुरक्षा के लिए स्क्रीन से समय-समय पर आराम देना, धूल और प्रदूषण से बचाव करना आवश्यक है। आंखों की समस्या के संबंध में हम सभी को जागरूक होना ही होगा।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने हाथों में बैनर लेकर जागरूकता रैली निकाली। रैली में “आंखें हमारी पहचान”, “दृष्टि है जीवन”, “नियमित जांच कराएं, अंधेपन से बचाएं” जैसे नारे गूंजते रहे।

इसके बाद विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से समाज को नेत्र सुरक्षा का संदेश दिया।

टीम प्रेसबायोपिया (पायल पंथी, प्रशंसा पंथी, देवेश व्यास, गौरव अहिरवार, अशोक और अंकैश) ने बुजुर्गों की आंखों की समस्याओं पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें संदेश दिया गया कि दादा-दादी या माता-पिता की आंखों की शिकायत को कभी नजरअंदाज न करें।

वहीं टीम मायोपिया (अनीता बघेल, आराधना बघेल, अनुज शर्मा, अमन भैरवा) ने बच्चों में नजर की कमजोरी पर केंद्रित नाटक पेश किया, जिसमें बताया गया कि यदि बच्चे कहते हैं कि उन्हें ब्लैकबोर्ड स्पष्ट नहीं दिखता, तो इसे गंभीरता से लें और तुरंत जांच कराएं।

कार्यक्रम में ट्रस्ट के डायरेक्टर विष्णु भाई जोबनपुत्रा, बीएमओ डॉ. धर्मेंद्र सिंह सरयम, मुख्य प्रबंधक मिलिंद रावल, डॉ. अलंकार साहू, प्रिंसिपल डॉ. आयुष्मान, स्नेहा, मनोरमा, विवेक शुक्ला, राम गरीब विश्वकर्मा, रामावतार शर्मा सहित समस्त स्टाफ और 100 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन इस संकल्प के साथ किया गया कि हर छात्र अपने घर, गांव और समाज में नेत्र सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाएगा, ताकि कोई भी व्यक्ति अंधेपन का शिकार न हो पाए।

News Update 24x7

Related Articles

error: Content is protected !!