मध्यप्रदेश
विदिशा, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा और सतना में देर रात भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग
विदिशा डेस्क :
मध्यप्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार देर रात करीब 11:30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सतना, विदिशा और रीवा में भूकंप के झटके आए। इसके बाद घरों में आराम कर रहे लोग बाहर निकल आए। ग्वालियर में तो कई बिल्डिंग में से लोग सड़कों पर निकल आए। हालांकि शुरुआती जानकारी में किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।
प्रदेश के आगर मालवा और मुरैना जिले के कुछ हिस्सों में भी धरती में कंपन महसूस किया गया। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र नेपाल में है। इसके झटके मध्य प्रदेश समेत देश के कई अन्य राज्यों में महसूस किए गए हैं।
यहां महसूस हुए भूकंप के झटके
- भोपाल के अशोका गार्डन, गोविंदपुरा, बाग उमराव दुल्हा में लोगों ने झटके महसूस किए
- विदिशा जिले के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए
- जबलपुर में भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है।
- ग्वालियर में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए
- आगर-मालवा जिले के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए
- मुरैना में भी महसूस किया गया धरती में कंपन