विदिशा
लटेरी के जंगल में युवक का शव फांसी पर लटका मिला: एक दिन पहले से लापता था, जांच में जुटी पुलिस
लटेरी डेस्क :
विदिशा के लटेरी में गुरुवार को एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। युवक कल से लापता था ।
जानकारी के अनुसार, जिले के लटेरी के चेनपुरा गांव में रहने वाला 22 वर्षीय निलेश पिता लल्लीराम अहिरवार एक दिन पहले यानी बुधवार को जंगल में लकड़ी लेने के लिए जंगल में गया हुआ था, जिसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा।
आज सुबह जब ग्रामीण जंगल में गए तो उसका शव जंगल में पेड़ पर लटका मिला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई ।
पुलिस ने शव को बरामद करके पोस्टमॉर्टम के लिए लटेरी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पुलिस ने मर्ग कायम करके जांच शुरू कर दी।