न्यूज़ डेस्क

बारात वाले घर में घुटने तक भरे पानी के बीच बारात का खाना खाने के लिए पहुंचे लोग, Video हुआ वायरल

न्यूज़ डेस्क :

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिनभर कोई ना कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है। सुबह से लेकर शाम तक कई तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। डांस, लड़ाई, रील और अजीब हरकत करते लोगों के वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल होते रहते हैं। मगर अभी बारिश का मौसम चल रहा है तो सोशल मीडिया पर अधिकतर वीडियो पानी से जुड़े हुए ही वायरल हो रहे हैं। कभी रेलवे ट्रैक पर भरे पानी में तैरती मछलियों का वीडियो वायरल होता है तो कभी पानी में डूबी पटरियों पर चलती ट्रेन का वीडियो वायरल होता है। अभी एक नया वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखने के बाद आप हैरान हो जाएंगे। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक जगह काफी सजावट किया गया है मगर बारिश के बाद वहां लगभग घुटने तक पानी भर गया। इसी पानी को क्रॉस करते हुए कुछ लोग नजर आ रहे हैं। कुछ लोग सज-धज कर आए हुए हैं और उस जगह जा रहे हैं जहां सजावट किया गया है। वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर @ChapraZila नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘भले ही बाढ़ क्यों ना आ जाएपर भोज नहीं छूटना चाहिए, ये जज्बा कायम रहे।’

लोगों ने कमेंट सेक्शन में क्या कहा?

खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 2 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- दावत जिंदाबाद, लिफाफा मिले चाहे ना मिले। दूसरे यूजर ने लिखा- भोज बर्बाद हो जाता इससे अच्छा है सब खा लें। तीसरे यूजर ने लिखा- भोज पहले, बाकी सब बाद में। एक अन्य यूजर ने लिखा- अगर खाना नहीं खाया जाएगा तो बर्बाद हो जाएगा।

News Update 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!