विदिशा
दो पहिया वाहन मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में ट्रक अनाज से भरा हुआ पलटा

आनंदपुर डेस्क :
आज दोपहर लगभग 12:30 एक सरकारी गेहूं से भरा हुआ ट्रक ग्राम शंकर के पास में एक दो पहिया वाहन मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में कंट्रो ट्रक अनाज से पलटा। लटेरी की लटेरी की ओर से आ रहे ट्रक ने आनंदपुर की ओर से जा रहे मोटरसाइकिल चालक को बचाना चाहा हालांकि मोटरसाइकिल चालक को तो बचा दिया तो तब गेहूं का वजन अधिक होने के कारण नियंत्रण से बाहर ट्रक नियंत्रण से बाहर हो गया और खेत में उतर गया जिससे गेहूं की बोरियां नीचे बिखर गई और ड्राइवर मुश्किल से नीचे खून पाया शुक्र है कि ड्राइवर को भी कोई गंभीर चोटें नहीं आई और ना ही कोई जनहानि हुई यदि यही ट्रक 1 किलोमीटर दूर था सुनके से यदि कहीं ऐसा हादसा सुनकर या आसपस हो जाता तो बड़ी जनहानि होने की संभावना थी ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया।