न्यूज़ डेस्क

मौसम ने मारी पलटी: दिनभर की तपन, शाम को आंधी-ओले-बारिश; अगले दो दिन रहेगा असर

न्यूज़ डेस्क :

जोधपुर शहर में रविवार शाम को अचानक मौसम पलटा और दिनभर की तपन के बाद आंधी और बारिश ने पारा हल्का सा गिरा दिया। मौसम विभाग ने 4 संभागों में पहले से ही अलग जारी कर रखा था।

रविवार शाम 7:30 बजे के बाद अचानक बादलों की आवाजाही बढ़ी और बिजली कड़कने व बादलों की गर्जना के साथ बूंदाबांदी हुई।

मंडोर, पावटा, सूरसागर और जोधपुर परकोटा शहर में पहले आंधी और तेज हवाओं ने जनजीवन अस्त व्यस्त किया फिर बारिश ने पिछले कई दिनों की तपन को थोड़ा कम करने में मदद की।

गौरतलब है कि इससे पहले 2 दिन तक हीट वेव चलने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा। अधिकतम तापमान भी 46 से 45 डिग्री के बीच चल रहा था। मगर मौसम विभाग ने 14 मई से लेकर 16 मई तक बादलों की आवाजाही का अलर्ट जारी किया था।

ओलों की बारिश

आंधी के साथ जोधपुर शहर के कई हिस्सों में ओले भी गिरे। इसी कारण अधिकांश हिस्सों में बिजली भी गुल हो गई। तूफानी बारिश से पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।

कुछ ऐसा हुआ है नुकसान

  • – पुराने शहर में एक मीनार मस्जिद के पास एक मकान की दीवार ढह गई जिससे मुख्य रास्ता बंद हो गया।
  • – वार्ड संख्या 38 पीपली चौक में एक पेड़ जड़ सहित उखड़ कर मकान पर गिर गया लेकिन किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
  • – ओलावृष्टि के कारण प्रमुख सड़कों पर लंबा जाम लग गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!