विदिशा

ट्रांसफार्मर का कनेक्शन काटा, फिर नल जल योजना की डीपी का कनेक्शन काटा: पानी के लिए मचा हाहाकार

आनंदपुर डेस्क :

अभी तो गर्मी का सीजन सही से आया भी नहीं की अभी से ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के लिए हाहाकार मचने लगा है यह कोई एक दो गांव की बात नहीं बल्कि दर्जन में ऐसे गांव हैं जहां अभी से पानी की विकट समस्या खड़ी होना शुरू हो गई है ग्राम ओखली खेड़ा में तो हालत बाद से बदतर हो गए हैं यहां नलजली योजना के लिए जो डीपी रखी हुई थी उसका भी लाइट कनेक्शन बिजली विभाग द्वारा काट दिया गया जिसके चलते पानी की सप्लाई नहीं हो रही और ग्रामीण जन दो दिन से बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं।

ग्राम के राकेश कुमार अहिरवार ने बताया कि तीन दिन पहले ही जिस डीपी से पूरे गांव में लाइट आती थी उस डीपी का कनेक्शन बिजली विभाग के कर्मचारियों ने काट दिया जिसका कारण बताया जा रहा है कि ग्रामीण जनों ने लाइट के बिल जमा नहीं किया। एक दिन तो हम अंधेरे में रहे, इसके तुरंत दूसरे दिन बिजली विभाग वालों ने नल जल योजना की जो डीपी रखी हुई थी उसका भी कनेक्शन काट दिया जिसके चलते गांव में पानी के लिए हाहाकार मच गया। क्योंकि गांव में कोई कुआं भी नहीं है और जो हेड पंप थे उनमें भी पानी नहीं है एकमात्र ट्यूब वॉल से ही पानी की सप्लाई होती थी वह भी बंद हो गई वह तो शुक्र है कि कुछ प्राइवेट डीपी वालों ने अपनी निजी मोटर चलकर ग्रामीण जनों को पीने के लिए पानी उपलब्ध कराया नहीं तो हम लोगों को 4 से 5 किलोमीटर दूर सद्गुरू नगर या फिर बांदीपुर से पीने के लिए पानी लाना पड़ता है इंसान एक बार खान के बिना तो रह सकता है लेकिन पानी के बिना एक घंटा भी नहीं रह सकता।

लटेरी बिजली विभाग के जेई नीरज गुप्ता ने बताया कि वैसे तो हम नल जल योजना की डीपी का कनेक्शन कभी काटते ही नहीं है और अभी ओखली खेड़ा की बात है तो वहां पर नल जल योजना के लिए प्रॉपर कनेक्शन भी नहीं हुआ सिर्फ ठेकेदार द्वारा डीपी रख दी गई है और ग्रामीण उस डीपी पर से डग्गा डालकर लाइट जला लेते हैं हो सकता है इसलिए उसे डीपी की लाइट सप्लाई रोक दी गई हो पानी की समस्या है तो मैं अभी दिखवाता हूं और उस डीपी से लाइट सप्लाई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!