
भोपाल डेस्क :
मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन है। आज सदन में बजट पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ मंत्री और सत्ता पक्ष के विधायक बजट पर अपनी राय व्यक्त करेंगे। वहीं, नर्सिंग घोटाले पर आज भी हंगामे के आसार हैं। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार को बजट विधानसभा में पेश किया था।
आज सत्र के दौरान नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग, पीडब्ल्यूडी, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण सहित तमाम विभागों से जुडे़ सवालों के जवाब दिए जाएंगे।
विधायक ने कहा-कागजों पर चल रहे फर्जी मदरसे
कालापीपल विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने दैनिक भास्कर को बताया- मदरसों को लेकर मैं सदन में प्रश्न उठाऊंगा। कागजों पर जो फर्जी मदरसे चल रहे हैं, मेरा अभियान उनके खिलाफ है। उम्मीद है कि मुझे इसका वाजिब जवाब मिलेगा कि कैसे सरकार के फंड से मदरसे संचालित हो रहे हैं और उनमें क्या पढ़ाया जा रहा है?
चंद्रवंशी ने कहा- फर्जी मदरसों को लेकर मैंने सक्रियता से खोजबीन शुरू की तो कई संचालकों ने शिक्षा विभाग को लिखकर दे दिया कि हम मदरसा नहीं चलाना चाहते। मैं बाद में जानकारी लूंगा कि मेरे प्रश्न उठाने के बाद कितने मदरसे सरेंडर किए गए हैं?
ये सभी मदरसे पिछली सरकार के संरक्षण में चल रहे थे। नियम से चलें तो हमें कोई दिक्कत नहीं लेकिन कागजों पर फर्जी मदरसे चल रहे हैं। इनमें क्या पढ़ाया जा रहा है, इसकी पूरे प्रदेश में जांच होना चाहिए।



