आर्थिक राजधानी इंदौर में शाम को तेज बारिश से सड़कें जलमग्न: अगले कुछ दिन जारी रहेगा बारिश का दौर
इंदौर डेस्क :
इंदौर में मंगलवार शाम फिर तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से शहर की कई सड़कों पानी भर गया। शाम 4 बजे शुरू हुई तेज बारिश का सिलसिला रुक-रुक कर जारी है। इंदौर में इस सीजन में अब तक 10 इंच बारिश हो चुकी है। इसके पूर्व 7 जुलाई को 2 इंच बारिश हुई थी। मंगलवार शाम 5.30 बजे तक इंदौर में 5.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। हालात ये हो गए कि शाम 5 बजे ही लोगों को वाहनों की हेड लाइट ऑन करना पड़ी। वहीं बायपास पर एक ट्रक के फंसने की भी सूचना है।
मंगलवार सुबह से हल्के बादल छाए थे। दोपहर में कुछ देर के लिए धूप खिली। दोपहर 3 बजे काले घने बादल छा गए और कई जगह रिमझिम तो कहीं बूंदाबांदी शुरू हो गई। शाम 5 बजे तेज बारिश शुरू हो गई। शहर के पूर्वी क्षेत्र के पलासिया, हुकुमचंद घंटाघर, एलआईजी, विजय नगर, सत्य सांई चौराहा आदि क्षेत्रों में तेज बारिश होती रही, जबकि अन्य हिस्सों में हल्की बारिश हुई। दूसरी ओर पश्चिम क्षेत्र के अन्नपूर्णा, महू नाका, सूर्यदेव नगर, राज मोहल्ला क्षेत्र में भी हल्की बारिश हुई।
मौसम वैज्ञानिको ने बताया कि अभी दो दिन प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर चलता रहेगा। इस दौरान इंदौर, उज्जैन सहित मालवा निमाड़ में भी बारिश का अनुमान है। अभी नॉर्थ ईस्ट राजस्थान के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। यह उत्तरी मध्य प्रदेश से होकर पूर्व की ओर बढ़ेगा। इस दौरान टर्फ लाइन एक्टिव होने से बारिश होगी। इंदौर में नमी की वजह से जिले में कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है, जबकि शहर में हल्की बारिश का अनुमान है।
पिछले साल जुलाई में 14 इंच हुई थी बारिश, इस बार अब तक 5 इंच
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इंदौर में जुलाई माह में औसतन बारिश 12 इंच है। पिछले साल की जुलाई में 14 इंच से ज्यादा बारिश हुई थी। जबकि इस साल जुलाई के 10 दिनो में अब तक 5 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है।