विदिशा डेस्क :
अपनी मांगों को लेकर जिले भर के अतिथि शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। उन्होंने अपनी मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की।
ज्ञापन में उन्होंने लंबे समय से शिक्षा विभाग में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य करने अच्छा परिणाम देने का हवाला देकर अपनी मांगे पूरी करने की मांग की है। अतिथि शिक्षकों का कहना था कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभी संगठनों की मांग पूरी कर रहे हैं। लेकिन अभी तक अतिथि शिक्षकों की मांगों को पूरा नहीं किया गया। लंबे समय से उनकी नियमित करने की मांग चली आ रही हैं।
इसके अलावा वेतन वृद्धि की जाए और शासकीय योजनाओं का लाभ भी सभी अतिथि शिक्षकों को दिया जाए, कहीं अतिथि शिक्षकों को हटा दिया गया है उन्हें वापस रखा जाए और नौकरी का कार्यकाल 62 साल किया जाए। यह भी बताया गया कि कई अतिथि शिक्षक लंबे समय से इस कार्य को करते हुए ओवर एज हो गए हैं अब किसी और सरकारी नौकरी के लायक नहीं है ऐसे में अतिथि शिक्षक के साथ ही उन्हें नियमित होने की पूरी आशा है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने चेतावनी भी दी है कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो वह है इसका जवाब चुनाव में देंगे।
अतिथी शिक्षिका राजकुमारी अहिरवार के बताया कि अन्य राज्यों की तरह अतिथि शिक्षकों को नियमित किया जाए वेतन वृद्धि की जाए। उनका कार्यकाल 62 साल का किया जाए। जिन अतिथि शिक्षकों को हटा दिया था उन अतिथि शिक्षकों को वापस नौकरी पर रखा जाए।