एमपी मौसम अपडेट – प्रदेश के 11 जिले तरबतर: उज्जैन में 2 इंच पानी गिरा

भोपाल डेस्क :
मध्यप्रदेश में मंगलवार को 11 जिलों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। उज्जैन में 9 घंटे के भीतर दो इंच तो ग्वालियर में डेढ़ इंच से ज्यादा पानी गिरा। भोपाल, छिंदवाड़ा, बालाघाट, बैतूल, भोपाल, धार, नर्मदापुरम, इंदौर, खरगोन, पचमढ़ी और रतलाम में भी बारिश दर्ज की गई।
मध्यप्रदेश में अगले दो दिन तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। श्योपुर में अति भारी बारिश का अलर्ट है। ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के 23 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। यहां 2.5 इंच से ज्यादा पानी गिरने का अनुमान है।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि प्रदेश में दो दिन बारिश की एक्टिविटी ज्यादा रहेगी। भोपाल में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। मंगलवार को इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, सागर संभाग के जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। नॉर्थ ईस्ट राजस्थान के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। यह उत्तरी मध्यप्रदेश से होकर पूर्व की ओर बढ़ेगा। ट्रफ लाइन एक्टिव होगी। इस कारण प्रदेश में बारिश होगी।
अगले कुछ घंटों में रायसेन के सांची-भीमबैठका, उज्जैन, झाबुआ, आगर-मालवा, हरदा, बैतूल, दतिया के रतनगढ़, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, रतलाम के धोलावाड़, धार में बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। भोपाल के बैरागढ़, बड़वानी, मंदसौर, इंदौर, अलीराजपुर, श्योपुरकलां, सीहोर, देवास, विदिशा, कटनी, सतना के मैहर, रीवा, सीधी, सिंगरौली, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी में हल्की बारिश होगी। नीमच, राजगढ़, शाजापुर, बुरहानपुर, खरगोन, खंडवा, डिंडोरी, सागर, नर्मदापुरम, जबलपुर, उमरिया, दमोह, नरसिंहपुर में तेज बारिश हो सकती है।
24 घंटे में कैसा रहा मानसून
उज्जैन: तेज बारिश से सड़कों पर भरा पानी
उज्जैन में मंगलवार दोपहर बाद हुई तेज बारिश से कई निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति बन गई। सड़क पर पानी भरने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
श्योपुर: नदी में बहा युवक, रस्सी की मदद से किया रेस्क्यू
श्योपुर में सीप नदी पर बने रपटे को पार करते समय युवक बाइक समेत बह गया। मौके पर मौजूद लोगों ने रस्सी की मदद से उसकी जान बचाई। हादसा मानपुर इलाके को ढोढर क्षेत्र से जोड़ने वाले रपटे पर हुआ। सोमवार को रपटे के ऊपर नदी का पानी तेज बहाव में निकल रहा था।
इसके बावजूद एक शख्स अपनी बाइक को दूसरी तरफ ले जाने लगा। इसी दौरान उसकी बाइक पानी के तेज बहाव में बहने लगी। 2 साल पहले आई बाढ़ के दौरान सीप नदी का मानपुर को ढोढर से जोड़ने वाला पुल टूट गया था। यह अभी तक नहीं बन पाया है। स्थानीय लोग रपटे से ही आना-जाना करते हैं।
कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे
- अति भारी बारिश : श्योपुरकलां में अति भारी बारिश का अलर्ट है। यहां साढ़े 4 इंच से 8 इंच तक बारिश हो सकती है।
- भारी बारिश : विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, हरदा, उज्जैन, शाजापुर, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, सिवनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर में भारी बारिश हो सकती है। ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी बरस सकता है।
- हल्की बारिश : भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान है।
-
5 बड़े शहरों में मौसम का हाल
- भोपाल: दोपहर बाद हल्की बारिश का दौर शुरू होगा। बैरागढ़ और शहरी क्षेत्र में तेज बारिश भी हो सकती है।
- इंदौर: तेज बारिश का अलर्ट नहीं है, लेकिन नमी की वजह से जिले में कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है। शहर में बूंदाबांदी होने का अनुमान है।
- जबलपुर: यहां भारी बारिश का अलर्ट है। जिले में भी मंगलवार को तेज बारिश हो सकती है।
- ग्वालियर: आज भारी बारिश होने का अनुमान है। गरज-चमक का दौर भी रहेगा।
- उज्जैन : पिछले दो-तीन दिन से हल्की बारिश हो रही है। मंगलवार को तेज बारिश हो सकती है।