विदिशा

अवैध चल रहे फर्नीचर उद्योग पर छापा मार कार्यवाई: दो ड्रेसिंग, चार नग सेट सोफा फ्रेम, एक बड़ी कटर सहित कई सामान जप्त

आनंदपुर डेस्क :

शाम 6:00 बजे सूचना मिलते ही वन मंडल अधिकारी के निर्देशन में दल गठित कर आनंदपुर क्षेत्र के शिव प्रकाश विश्वकर्मा उर्फ पप्पू विश्वकर्मा पुत्र रतनलाल विश्वकर्मा उम्र 50 वर्ष निवासी आनंदपुर के घर जारी सर्च वारंट के आधार पर छापामार कार्रवाई की गई।

मौके पर घर में जैसे ही वन अमला अंदर गया पप्पू विश्वकर्मा  पप्पू विश्वकर्मा को कार्य करते हुए देखा गया घर में उनकी पत्नी उपस्थित रहे सूचना भेजने पर वर्तमान सरपंच हरिबल्लभ शर्मा और पूर्व सरपंच आशीष शर्मा पप्पू विश्वकर्मा के घर पहुंच गए और । पप्पू विश्वकर्मा से लकड़ी कास्ट खरीदी, और फर्नीचर, संबंधी फर्नीचर उद्योग निर्माण,  के संबंध में पंजीयन, लाइसेंस, के दस्तावेज मांगे गए संबंधित के पास किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं पाए गए अर्थात पप्पू विश्वकर्मा अवैध रूप से फर्नीचर उद्योग निर्माण करता रंगे हाथों पाया गया। अन्य पड़ोसी गांव के लोग भी उपस्थित रहे इन सभी की उपस्थिति में मौके पर घर के आंगन में रखा हुआ फर्नीचर और चिरान कास्ट कच्ची लकड़ी अन्य फर्नीचर बनाने में उपयोग सामग्री बड़ा आरा कटर , वसूली, हथौड़ी,  अन्य समस्त प्रकार की सामग्री को सभी के के समक्ष रहते हुए जपती की कार्रवाई की गई। जप्ती की कार्रवाई के दौरान घर की अन्य किसी सामग्री को नुकसान एवं  अन्य प्रकार की अंदर की सामग्री को वन अमले द्वारा स्पर्श नहीं किया गया।  वन अधिनियम के तहत वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण जांच में लिया गया।

जब्ती कार्रवाई का विवरण

दो ड्रेसिंग, चार नग सेट सोफा फ्रेम, एक बड़ी कटर, छोटी आरी, वसूला, गुनिया ,ड्रिल मशीन, कास्ट चिरान मशीन, रोडर मशीन,  इंची टेप आदि अन्य प्रकार की उपयोग में आने वाली सामग्री को जप्त किया गया।

5 जप्त   वनोंपज की कीमत अनुमानि 35000 आकी गई है अभियुक्त शिव प्रकाश विश्वकर्मा पिता रतनलाल विश्वकर्मा उम्र 50 वर्ष निवासी आनंदपुर

रेंजर मुकेश कैन द्वारा बताया गया की जंगल में वन सुरक्षा के साथ-साथ अवैध उद्योग फर्नीचर निर्माण कार्यों के ऊपर कार्रवाई जारी रहेगी*

आज की कार्यवाही में वन हमला रहा।

दक्षिण रेंज के प्रभारी राजेंद्र सहरिया उप वन क्षेत्रपाल  , निर्मल अहिरवार , संजय मीणा, गिरीस गेडाम, लखन मीणा, जितेंद्र शर्मा, उधम सिंह, कुलदीप श्रीवास्तव, दीपक भार्गव, गजराज बरोलिया, पुष्पेंद्र डामोर, राजधार अहिरवार, निर्मल व्यास, नागेंद्र भदोरिया, राकेश, आशीष शर्मा, पिंकेश गुर्जर, जादौन बाबू , दशरथ, पर्वत, कमर मियां, वाहन चालक के रूप में, दीपक व्यास, गगन व्यास, इदरीश, हसीन, अशफाक अली, एवं अन्य वन स्टाफ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!