
भोपाल डेस्क :
मध्य प्रदेश शासन द्वारा रक्षाबंधन दिनांक 19 अगस्त और जन्माष्टमी दिनांक 26 अगस्त का सामान्य सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है अर्थात यह छुट्टी प्रदेश के भीतर संचालित सभी प्रकार के प्रतिष्ठानों पर लागू होगी।
इसमें सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक भी शामिल हैं।
खबरों के अनुसार, मध्य प्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय से जारी हुई अधिसूचना के अनुसार, दिनांक 19 अगस्त, 2024 सोमवार को रक्षाबंधन पर्व एवं दिनांक 26 अगस्त 2024 जन्माष्टमी पर्व को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।
प्रदेश में अब बैंक कर्मचारी और अफसर भी रक्षाबंधन और जन्माष्टमी का त्योहार मनाएंगे। रक्षाबंधन (19 अगस्त) और जन्माष्टमी (26 अगस्त) को बैंक कर्मचारियों के लिए राज्य में अवकाश स्वीकृत किया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बैंकिंग क्षेत्र में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को अवकाश की मंजूरी प्रदान की है।



