जटिल रोगों के उपचार में कारगर सिद्ध हो रही है ओजोन थेरेपी: मध्यप्रदेश की राजधानी के बाद सदगुरु संकल्प चिकित्सालय में खुला हैं दुसरा सेंटर

आनंदपुर डेस्क :
ओजोन थेरेपी मनुष्य के जटिल से जटिल रोगों को ठीक करने में कारगार सिद्ध हो रही है।
एक बीमार व्यक्ति महंगा इलाज करा कर बहुत ज्यादा परेशान हो जाता है लेकिन इसी महंगें इलाज के कारण उसे शारीरिक,मानसिक और आर्थिक तनाव झेलना पड़ता है ऐसे मुश्किल दौर में ओजोन थेरेपी कारगार सिद्ध हो रही है ओजोन थेरेपी के संबंध में सद्गुरु जनरल हॉस्पिटल के डॉक्टर जयदीप बिसेन से हमने इस बारे में विस्तार से जाना
डॉ जयदीप बिसेन ने बताया कि ओजोन थेरेपी से सभी प्रकार के जोड़ों के दर्द के उपचार करने में काफी कारबार साबित होती है साथ ही उन्होंने बताया बांझपन, धात कटना, जैसे रोगों के ईलाज में थेरेपी का काफी अच्छा परिणाम देखने में आया है ठीक ना होने वाले खाज खुजली, स्किन डिजीज, गैंगरीन जैसे किसी के पैर नीचे से सड़ जाता है, सिंपल, मुहासे अर्थरायटिस सोरायसिस जैसी गंभीर बीमारियों के उपचार में ओजोन थेरेपी करने से 90% ठीक होने के चांस सबसे ज्यादा होते हैं।
डायबिटीज कॉविड प्रभावित के कारण आई दिक्कतों में भी काफी राहत, डैंड्रफ और पेट की गंभीर समस्याओं में यह थेरेपी का उपचार कॉपी फायदेमंद होता है। सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के जनरल हॉस्पिटल में ओज़ोन थेरेपी को डॉक्टर विष्णु भाई जोबनपुत्रा द्वारा मई जून 2023 से शुरू कराया गया था जो कि मध्य प्रदेश में ओजोन थेरेपी का सदगुरु में दूसरा सेंटर है एकमात्र इससे पहले का सेंटर भोपाल में ही है अस्पताल में अन्य सुविधाओं की बात की जाए तो आईवी , न्यूट्रिसन, मोलोनहाइड्रो थेरेपी, एक्यूपंक्चर एफआरआर सहित अनेक बीमारियों पर ओजोन थेरेपी से उपचार कर मरीज को कॉपी राहत पहुंचाई गई है।
दूर दूर से आते हैं मरीज
डॉ जयदीप ने बताया कि ग्राम जावती निवासी कैलाश नारायण उम्र 60 वर्ष कंधे के दर्द से पिछले 5-6 वर्षों से परेशान थे उन्होंने महंगा महंगा इलाज कराया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ तब वह यह पर आएं, ओजोन थेरेपी की पांच सेटिंग में ही 80 से 90% आराम मिल गया।
सतना जिले की रहने वाली जयंती तिवारी मायस्थेनिया ग्रेविस से बहुत ही परेशान थी। मायस्थेनिया ग्रेविस (एमजी) एक न्यूरोमस्कुलर विकार (neuromuscular disorders) है, जिसमें मांसपेशियां बुरी तरह से कमजोर जो जाती है जिसकी वजह से शारीरिक गतिवधियां करने में समस्याएँ होनी शुरू हो जाती है। इसमें हमारे तंत्रिका प्रणाली की कोशिकाओं और शरीर की मांसपेशियों के बीच में संचार खत्म होने लगता है। जैसे ही उन्होंने हमारे यहां ओजोन थेरेपी से उपचार कराया तो उन्हें लगभग 90 से 95% तक आराम मिल गया है।
ओजोन थेरेपी कराने से पहले की तस्वीर
ओजोन थेरेपी कराने के बाद की तस्वीर
अब जानते हैं क्या है ओजोन थेरेपी
ओजोन ऑक्सीजन का ही एक सक्रिय और प्रतिक्रियाशील रूप है जो अति शीघ्र ही रक्त लसीका व शरीर की अन्य कोशिकाओं व ऊतकों के साथ जुड़ जाता है और उन्हें शुद्ध बनता है ऑक्सीजन जीवन को बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कारक है इसकी कमी के कारण ही शरीर में प्रतिरोध तत्वों की कमी हो जाती है जिससे जीवाणु अपना दुष्प्रभाव डालने में सक्रिय हो जाते हैं।
ओजोन थेरेपी की शुरुआत आज से करीब 100 साल पूर्व जर्मनी एवं क्यूबा में हुई थी किंतु आज जर्मनी, रसिया, से इटली और फ्रांस जैसे यूरोपीय देशों में काफी प्रचलित है भारत में भी ओजोन थेरेपी लोकप्रिय हो रही है यहां इसके 300 केंद्र स्थापित हो चुके हैं यह थेरेपी सस्पोर्टेड सहायक चिकित्सा के रूप में किसी भी अन्य चिकित्सा के साथ दी जा सकती है अब प्रश्न उठता है कि ओजोन थेरेपी का प्रभाव शरीर पर किस प्रकार पड़ता है।
ओजोन लाल रक्त कोशिकाओं को अतिरिक्त ऑक्सीजन देता है ओजोन सफेद रक्त कोशिकाओं और प्रतिरक्षण प्रणाली को और अधिक मजबूत बनाता है यह शरीर को संक्रमित करने वाले बैक्टीरिया केंपस वायरस तथा अन्य संक्रमणों को नियंत्रित करता है जिससे रोगाणु नष्ट हो जाते हैं यह रोगग्रस्त कोशिकाओं में ऑक्सीजन को नष्ट करने में मदद करता है यह कोशिकिय अवयवों को लोचदार व स्वस्थ बनाता है।