लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर जन चेतना मंच ने निकाली नशा मुक्ति रैली: श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब,

आनंदपुर डेस्क :
भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर ग्राम महोटी के शासकीय हाई स्कूल प्रांगण में सामाजिक संगठन जन चेतना मंच द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता रैली एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षक, ग्रामीणजन और संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विदिशा जिला पंचायत उपाध्यक्ष दरियाव सिंह पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि “नशा व्यक्ति के साथ-साथ पूरे परिवार और समाज को कमजोर करता है। आज जरूरत है कि हम सभी नशा छोड़ने का संकल्प लें और अपने बच्चों को शिक्षा से जोड़ें।” उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की तरह हमें भी देश की एकता, अखंडता और अनुशासन के मार्ग पर चलना चाहिए।
क्षत्रिय कुर्मी पटेल समाज के जिला अध्यक्ष भैरव सिंह पटेल ने कहा कि “आज पूरा देश लौह पुरुष की जयंती हर्षोल्लास से मना रहा है। हमें सरदार पटेल के बताए मार्ग पर चलते हुए समाज में समरसता और एकता का भाव विकसित करना होगा। अब समय आ गया है कि हम सभी जाति, धर्म और क्षेत्रीय भेदभाव भूलकर एक होकर देश की प्रगति में सहभागी बनें।”

शासकीय हाई स्कूल प्रभारी प्राचार्य रणधीर सिंह मीना ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “विद्यालय जीवन वह समय होता है जब हम जो चाहें वह बन सकते हैं। इसलिए किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इससे बचने के लिए प्रेरित करें।”
मंच संचालन ऋतुराज जैन ने किया, जबकि जन चेतना मंच के प्रदेश मीडिया प्रभारी संजीव कुशवाहा ने कहा कि “आज देश में विभाजन की राजनीति नहीं, बल्कि एकता की आवश्यकता है। हम सभी को सरदार पटेल की विचारधारा से प्रेरणा लेकर राष्ट्र की अखंडता को बनाए रखने की दिशा में काम करना चाहिए।”

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष गोवर्धन शर्मा, जिला अध्यक्ष दिनेश मालवीय, ग्रामीण मीडिया प्रभारी सम्राट रवि कुशवाहा, तथा अंकित कुशवाहा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रहा क्षेत्र के प्रसिद्ध कवि और पेंटर कालूराम राव द्वारा बनाया गया सरदार पटेल का विशाल चित्र, जिसने सभी का मन मोह लिया।
इससे पूर्व विद्यालय परिसर से शुरू हुई नशा मुक्ति रैली पूरे गांव में निकाली गई, जिसमें कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों ने “नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो” के नारे लगाकर लोगों को नशा मुक्त समाज बनाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।



