इंदौरमध्यप्रदेश

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 1 करोड़ का गांजा पकड़ा: चावल भूसी की बोरियों में छिपाकर लाए थे आरोपी; 5 तस्कर गिरफ्तार

इंदौर डेस्क :

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा अंतरराज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। 5 तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ उनसे 628.420 किलो गांजा भी जब्त किया है। यह गांजा चावल भूसी की बोरियों में छिपाकर लाए थे। गांजे की कीमत 1 करोड़ रुपए है।

एनसीबी के जोनल निदेशक रितेश रंजन ने बताया रैकेट पकड़ने के लिए 13 से 15 फरवरी के बीच टीम आरोपियों के नेटवर्क का पता लगाती रही। इसके बाद राजपूत चौहान ढाबा, बेमेतरा सिमगा रोड (छत्तीसगढ़) से 628.420 किलो गांजा जब्त किया है। इसके अलावा एक कार भी पकड़ी है। ये ट्रक के आगे एस्कार्ट वाहन के रूप में चलती थी। गांजा सोनकपुर जिला उड़ीसा से लाया जाना बताया गया है।

अफीम-कोकीन जब्त

इंदौर क्राइम ब्रांच ने दो तस्करों ओमकार शेल्के (18) व कुणाल सूर्यवंशी दोनों निवासी शिवाजी को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 95 ग्राम कोकीन पाउडर और 1.5 किलो अफीम मिली है। उनके नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। जिन्हें ड्रग सप्लाय करते थे, उनकी भी सूची बनाई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!