विदिशा

ऑनलाइन गेम की लत बनी जान की दुश्मन: घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की, लाखों रुपए हार गया था

ऑनलाइन गेम खेलने की लत ने शुक्रवार को विदिशा में एक युवक की जान ले ली। दरअसल, युवक ऑनलाइन गेम में रुपए हार गया और उस पर कर्ज हो गया था। जिसके चलते उसने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूत्रों के अनुसार वह खेल-खेल में 6 से 7 लाख रुपए हार गया था।

जानकारी के अनुसार, विदिशा के अहमदपुर रोड पर स्थित एफसीआई के पीछे रहने वाले 20 वर्षीय मनीष नायक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मनीष ने अपने घर में ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में पाइप से फांसी लगाई थी। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मर्ग कायम करके जांच शुरू कर दी वहीं, पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

6 से 7 लाख रुपए गेमिंग में गंवाए
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि इसके पहले भी मनीष 6 से 7 लाख रुपए ऑनलाइन गेमिंग में गंवा दिए थे, उसके पिता ने उस मामले को जैसे तैसे निपटाया था और मनीष को ऑनलाइन गेम से दूर रहने की समझाइश दी थी, जिसके चलते कुछ समय तक तो मनीष ने ऑनलाइन गेम खेलना बंद कर दिया था। लेकिन इस घटना के महज तीन चार दिन पहले ही बैंक से पैसे निकालकर गेम खेला था, उसमें उसे कुछ फायदा हुआ, इसके बाद फिरसे पैसे निकालकर खेलने लगा। जिसमें वह दोबारा कुछ रकम हार गया और तनाव में आकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।

बता दें कि दूसरी बार गेम खेलने के दौरान उसे कितना फायदा और नुकसान हुआ अभी यह पता नहीं चल पाया है।

पुलिस के अनुसार मनीष के पिता सुनील नायक एसएटीआई कॉलेज में भृत्य के पद पर काम करते हैं। उनके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा एमएससी स्टूडेंट है और छोटा बेटा बीटेक कर रहा था।

बेटे की इस लत से परिजन परेशान थे
सीएसपी राजेश तिवारी ने बताया कि जो जानकारी सामने आई है उसमें मनीष को ऑनलाइन गेम खेलने की आदत थी। जिसके कारण उसके परिजन भी परेशान थे। इन्हीं सब कारणों के चलते मनीष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

News Update 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!