
भोपाल डेस्क :
मध्य प्रदेश में आज सुबह- सुबह मुख्यमंत्री मोहन यादव की कैबिनेट का विस्तार हुआ है. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आये ओबीसी समुदाय के बड़े नेता रामनिवास रावत ने मंत्री पद की शपथ ली है. राम निवास रावत श्योपुर ज़िले की विजयपुर विधानसभा से विधायक हैं. काफी समय से उनके मंत्री बनने के कयास लगाए जा रहे थे.
रामनिवास रावत ने रविवार को 7 दिनों तक चलने चली भागवत कथा के लिए कलश यात्रा का आयोजन किया था और इसी दौरान उन्हें मुख्यमंत्री आवास से बुलावा भेजा गया जिसके बाद वह समर्थकों संग भोपाल के लिए रवाना हो गए. 6 बार के विधायक रामनिवास रावत ने 30 अप्रैल को एक जनसभा में सीएम डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और डॉ नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली थी. यह कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका था.



