नई दिल्ली

गुजरात से आए हर्ष सोलंकी ने केजरीवाल के परिवार के साथ किया भोजन , दिल्ली के स्कूल देख कर कहा गुजरात में भी होना चाहिए ऐसे स्कूल

नई दिल्ली डेस्क :

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के आमंत्रण पर गुजरात के हर्ष सोलंकी अपने परिवार सहित दिल्ली के मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचे। दिल्ली एयरपोर्ट पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने आज सोलंकी और उनके परिवार को शॉल उड़ाकर उनका अभिवादन किया यहां से सीधा सीएम हाउस लेकर पहुंचे। सीएम हाउस पहुंचने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनका भव्य स्वागत सत्कार किया कुछ देर बातचीत के बाद तालाब के पश्चात हर्ष सोलंकी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के परिवार में एक ही टेबल पर पर भोजन ग्रहण किया। 

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि Gujarat से Delhi आए हमारे मेहमान, Harsh Solanki और उनके परिवार का हार्दिक स्वागत है।

भोजन के उपरांत राघव चड्ढा के साथ दिल्ली सरकार स्कूल देखने पहुंचे वहां पर देखने के बाद हर्ष सोलंकी ने कहाइतनी सारी Facilities वाला Govt School पहले कभी नहीं देखा।

ये Gujarat में भी होना चाहिए। बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए। वाकई गुजरात में भी इसी तरह के पूर्ण विकसित स्कूल होना चाहिए जिससे सभी के बच्चों को एक अच्छी शिक्षा मिल सके और वह भी पढ़ लिख कर अपना अच्छा कैरियर बना सकें।  मीडिया से बातचीत में कहा कि

मैं सीएम अरविंद केजरीवाल जी का धन्यवाद करना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे घर खाने का Invitation दिया।

मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि एक मुख्यमंत्री ऐसे में इस तरह से मिलने के साथ साथ ही उनके साथ परिवार सहित उनके घर खाना भी खाऊंगा

ऐसा कभी सोचा नहीं था। लग रहा है खुली आंखों से सपना देख रहे हों!

हमें पक्की उम्मीद है कि आम आदमी पार्टी Gujarat के वाल्मीकि समाज की समस्याएं दूर करेगी। सभी को

पक्की नौकरी सस्ती बिजली और अच्छे स्कूलों में बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी जिससे वह भी पढ़ लिखकर खुद की तरक्की कर सकेंगे। इस बार गुजरात में जरूर बदलाव होगा और पक्का आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। आरके सोलंकी और उनके परिवार के रुकने की सारी व्यवस्था पंजाब सरकार के दिल्ली में स्थित पंजाब भवन में की गई है

सीएम हाउस के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा

गुजरात से आए हर्ष सोलंकी के परिवार का अपने घर पर आदर सत्कार करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। हम दोनों के परिवारों ने साथ बैठकर खाना खाया। ईश्वर इनके पूरे परिवार को सुख-समृद्धि और ख़ूब तरक़्क़ी दें। 

 Congress अपना घर नहीं संभाल पा रही है। INC-BJP दोनों पार्टियां जोड़-तोड़ में लगी रहती हैं। कि हमें वोट दो हम तुम्हारे बच्चों को मुफ्त शिक्षा देंगे, तुम्हारा इलाज फ्री कराएंगे मारी दवाइयां फ्री कराएंगे, मुफ्त बिजली देंगे , मगर यार उल्टा कहते हैं केजरीवाल मुक्त देना बंद करें यदि इन गरीबों को मुफ्त शिक्षा, रक्त बिजली, और मुफ्त इलाज नहीं मिलेगा तो यह गरीब कहां जाएंगे। यह राजनीतिक पार्टियां ने 70 सालों में इन गरीबों के लिए कुछ भी नहीं किया सिर्फ अपना घर भरने में ही लगे रहे।  देश की जनता को अब सिर्फ आम आदमी पार्टी से ही उम्मीद है

मुझे विकल्प वगैरह समझ नहीं आता,मुझे बस देश को आगे ले जाना है 

हम हर बच्चे को अच्छी शिक्षा देकर देश को आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!