नई दिल्लीदेश

देश में TV चैनल्स के लिए एडवाइजरी जारी:सरकार ने कहा- अपराधी या आतंकियों को मंच मुहैया न कराएं

किसी चैनल का नाम नहीं लिया

नई दिल्ली डेस्क :

कनाडा के साथ जारी डिप्लोमैटिक टेंशन के बीच सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने गुरुवार को टीवी चैनल्स के लिए एडवाइजरी की। इसमें सरकार ने TV चैनलों को ऐसे लोगों को चैनल पर न बुलाने की सलाह दी है, जो भारत विरोधी बयानबाजी करते हैं।

एडवाइजरी में मंत्रालय ने कहा कि हाल ही में ऐसे व्यक्ति को TV पर चर्चा के लिए बुलाया गया, जिस पर गंभीर अपराध और आतंकवाद के आरोप हैं और वो ऐसे संगठन से ताल्लुक रखता है जो भारत में बैन है। इस व्यक्ति ने कई टिप्पणियां कीं, जो देश की संप्रभुता/अखंडता, सुरक्षा और मित्र देशों से रिश्तों के लिहाज से नुकसानदेह थीं। इससे देश में हालात बिगड़ने का खतरा था।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की इस एडवाइजरी में किसी चैनल का नाम नहीं लिया गया है। एडवाइजरी में कहा गया कि सरकार मीडिया की स्वतंत्रता और संविधान के तहत उसे दिए गए अधिकारों का सम्मान करती है, लेकिन TV चैनलों पर प्रसारित कंटेंट को CTN एक्ट 1995 की शर्तों को भी मानना चाहिए और उनका पालन करना चाहिए। इसमें सेक्शन 20 की धारा (2) भी शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!