भोपाल

वन मंत्री बोले – सभा खराब करने की कोशिश की तो पुलिसवाले फोड़ देंगे, विकास यात्रा में समस्या बताने पर भड़के वनमंत्री शाह, तुझे कांग्रेस नेता ने दारू पिलाकर यहां भेजा

भोपाल डेस्क :

मध्यप्रदेश सरकार की विकास यात्रा के दौरान वन मंत्री विजय शाह समस्या लेकर आए एक युवक पर बुरी तरह बिगड़ गए। उन्होंने स्थानीय कांग्रेस नेता का नाम लेते हुए कहा- तुम्हें दरबार ने दारू पिलाकर मेरी सभा खराब करने के लिए भेजा है। सभा खराब करने की कोशिश की तो पुलिसवाले फोड़ देंगे। इतना ही नहीं, मंत्री ने पुलिसवालों को बुलाकर युवक को शराबी बताते हुए उनके हवाले कर दिया।

मामला सोमवार रात का है, जब मंत्री ​​​​​खंडवा जिले की हरसूद विधानसभा के गोलखेड़ा गांव की विकास यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस पूरे घटनाक्रम का VIDEO भी सामने आया है। मध्यप्रदेश में भाजपा 5 फरवरी से विकास यात्रा निकाल रही है। जो कि 25 फरवरी तक चलेगी। यात्रा के जरिए मंत्रियों और विधायकों समेत तमाम BJP नेता और कार्यकर्ता जनता के बीच पहुंच रहे हैं और जनता के सामने राज्य सरकार के कराए विकास कार्यों और योजनाओं का गुणगान कर रहे हैं।

‘ये सरकार की सभा है, खराब करने का प्रयास किया तो फोड़ देंगे’

VIDEO में मंत्री विजय शाह सभा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इतने में युवक उनके पास समस्या लेकर पहुंचता है। मंत्री कहते हैं- इसको ले जाओ, मुझे जानकारी है कि गोलखेडा में कुछ लोग नाटक करने वाले हैं अननेसैसरी (अनावश्यक रूप से)। इसको ले जाओ उठाकर, पुलिस वाले कौन हैं। बर्दाश्त नहीं करूंगा ऐसे…। आपकी बात सुनेंगे, आपके लिए जान लगा रहे हैं। विकास कर रहे हैं, लेकिन नाटक किया तो बंद भी करा देंगे। कोई ताली बजाने थोड़ी आए हैं यहां… हैं कुछ लोग यहां, मुझे मालूम है।

ये दरबार (स्थानीय कांग्रेस नेता) आया था। यहां नाटक करके, पैसे देकर, दारू पिलाकर गया। बोलकर गया कि विजय शाह की सभा खराब करना। ये सरकार की सभा है रे…खराब करने का प्रयास किया तो पुलिस वाले फोड़ देंगे। सरकार का काम करने आए हैं यहां।

पूछ लेना तुम (युवक से कहते हुए), तुम्हारे दरबार के पैसे देने से तुम यहां सभा बिगाड़ दोगे। कितने पैसे दिए थे बताओ जरा, इसको थाने ले जाओ, बंद कराओ इसको। कितने पैसे दिए थे तुझे दरबार ने दारू पिलाकर सभा बिगाड़ने के लिए…। कर दिया मूड ऑफ, अब हो गया विकास, उसको बोलो- पानी ला, हैंडपंप ला, स्कूल ला, टंकी ला, बिजली ला, ग्रिड ला… उसके बाप के हड्‌डे लाएगा।

लाडली बहना का पैसा शिवराज सिंह चौहान और विजय शाह का है…

विजय शाह आगे कहते हैं- ये लाडली बहनें बैठीं हैं। आने वाले समय में लाडली बहना योजना ला रहे हैं। एक-एक हजार रुपए हमारी बहनों को मिलेंगे। बोल देना कांग्रेस वालों को, जिस-जिस को एक-एक हजार रुपए मिलने वाला है, वे हमारे फार्म नहीं भरें, ये शिवराज सिंह चौहान और विजय शाह का पैसा है। सरकार का पैसा है। जिसको नहीं चाहिए, वो फार्म न भरे। एक हजार रुपए हम बहनों को देंगे, अगले महीने से चालू करेंगे। तेरी समस्या सुन लेंगे भाई (एक ग्रामीण की तरफ इशारा करते हुए)। यहां पुलिस वालों को लेकर आया करो। पिछले बार भी मैंने बताया था। ये दारू पीकर नाटक करते हैं। यहां कौन दारू बेचता है, पहले तो पकड़ो उसको। गोलखेड़ा में अवैध दारू कौन बेचता है, नाम बताओ जरा। कल से गोलखेड़ा में अवैध दारू दिख गई मुझे तो आप सब लोग सस्पेंड हो जाओगे। यहां फॉरेस्ट वाले कौन हैं ..डिप्टी साहब कौन हैं यहां।

जिस कांग्रेस नेता पर मंत्री ने शराब बेचने के आरोप लगाए, उन्होंने क्या कहा?

हरसूद विधानसभा के कांग्रेस के सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर और आदिवासी विकास परिषद के जिलाध्यक्ष मुकेश दरबार ने वनमंत्री का VIDEO शेयर करते हुए कहा- मैं भिलाला आदिवासी समाज से आता हूं। हरसूद विधानसभा के रजूर गांव का निवासी हूं। मैंने विजय शाह के बेटे दिव्यादित्य शाह के खिलाफ जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा था। उस चुनाव के बाद उन्होंने मेरे ऊपर 11 करोड़ की मानहानि का केस कर दिया। यह मामला अभी पेंडिंग है।

समस्या बताने गया था ग्रामीण

मुकेश दरबार ने आगे बताया- मैं दो दिन पहले गोलखेड़ा गांव में गया था। वहां ग्रामीणों ने कई समस्याएं मुझे बताई थीं। मैंने कहा कि BJP की विकास यात्रा चल रही है। तुम्हारे गांव में जब भी आए, तो उनके सामने ये सारी बातें बताना। वन मंत्री विकास यात्रा में जैसे ही गोलखड़ा गांव पहुंचे। इसी गांव का एक व्यक्ति, जिसकी पत्नी आंगनवाड़ी में खाना बनाती है, को 6 महीने से सैलरी नहीं मिल रही है। अपनी परेशानी बताने वो गया था। उसकी बात सुनने के पहले ही मंत्री जी ने उसे शराबी और न जाने क्या-क्या कह दिया।

वनमंत्री पर करूंगा मानहानि का केस

विजय शाह ने सार्वजनिक तौर पर मेरे ऊपर आरोप लगाया कि मैंने लोगों को शराब पिलाकर उनकी सभा में भेजा है। विजय शाह जिन आदिवासियों के वोट से विधायक और मंत्री बने, उन्हीं की बात सुनने के बजाए वे उन्हीं पर अत्याचार कर रहे हैं। गांव के तीन लोगों को विकास यात्रा में सिर्फ अपनी बात कहने पर थाने में बंद करा दिया। मेरे खिलाफ 6 फर्जी केस लगवा चुके हैं। दो मामलों में तो विजय शाह खुद फरियादी हैं। मैं खुद आदिवासी हूं और आदिवासी भाइयों की लड़ाई लड़ रहा हूं। उन्होंने मेरे बारे में जो कुछ कहा, उसको लेकर मैं मानहानि का केस करूंगा।

News Update 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!