विदिशा

कुशवाह परिवार के पांच सदस्य करेंगे देहदान एवं अंगदान: वृक्ष रोपण कर दिया पर्यावरण का संदेश

आनंदपुर डेस्क :

देवरानी/अंगदानी परिवार के सदस्यों ने एक पौधा मां के नाम रोपित किया है।
आनंदपुर से 12 किलोमीटर दूर ग्राम महोटी में कुशवाहा परिवार जो की ग्रामीण क्षेत्रीय ही नहीं बल्कि विदिशा जिले में एक मात्र ऐसा परिवार है जिसमें पांच सदस्यों ने देहदान/अंगदान का संकल्प लिया है और आज हरियाली अमावस्या के दिन एक पौधा मां के नाम रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

सामाजिक संगठन से प्रेरित होकर किया देहदान

देहदानी अनिल कुशवाहा ने बताया कि वह और उसकी पत्नी आरती ने देहदान, बड़े भैया भाभी और मजले भाई ने अंगदान का संकल्प लिया है आपको बता दें कि सामाजिक संगठन जन चेतना मंच पीड़ित मानवता की सेवा में पिछले 10 वर्षों से निरंतर कार्य कर रहा है इन्हीं के कार्यों से प्रभावित होकर मन में ख्याल आया कि कि हम भी देहदान करेंगे, तो मैनें पत्नी आरती कुशवाहा से सलाह ली वह खुशी खुशी राजी हो गई और कहा कि आप अकेले ही नहीं बल्कि हम दोनों एक साथ दहेदन का संकल्प लेंगे। जैसे ही हमारे परिवार में पता चला कि हम दोनों पति-पत्नी देहदान का संकल्प ले रहे हैं तो मेरे बड़े भाई भाभी और मजले भाई ने कहा कि जब तुम सबसे छोटे होकर भी देहदान का संकल्प ले सकते हो तो क्या हम अंगदान का संकल्प भी नहीं ले सकते। इसलिए हम भी अंगदान का संकल्प तुम्हारे साथ ही लेंगे।

68 लोग ले चुके हैं देहदान/अंगदान का संकल्प

सामाजिक संगठन जन चेतना मंच के माध्यम से अभी तक आनंदपुर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 68 व्यक्ति देहदान और अंगदान का संकल्प ले चुके हैं। जिनमे अनिल/आरती कुशवाहा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अर्चना / सूरज सिंह अहिरवार दोनों पतिपत्नी है सामाजिक संगठन जन चेतना मंच की पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र पाटीदार पत्नी माया पाटीदार के साथ, राधारमण मीना, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अलका रविंद्र सक्सेना, संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी संजीव कुशवाहा सहित लगभग 25 व्यक्ति देहडानी है और शेष अंगदानी।

संगठन के सदस्यों का संकल्प जीते जी रक्तदान करने के बाद देहदान

सामाजिक संगठन जन चेतना मंच के संरक्षक सूरज सिंह अहिरवार ने बताया कि संगठन के अधिकतर सदस्यों का संकल्प है कि जीते जी रक्तदान और मरने के बाद देहदान का संकल्प लिया है अभी तक संगठन के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र पाटीदार ने 44 तो सीताराम वाघेला ने 38 बार, प्रदेश मीडिया प्रभारी संजीव कुशवाहा ने 28 बार रक्तदान किया है। साथ ही आपको बता दें कि संगठन के लगभग 70 से अधिक कार्यकर्ता ऐसे हैं जो नियमित रूप से रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा कर रहे हैं।

जिला कलेक्टर कर चुके हैं सम्मानित

कुशवाहा परिवार के इन देहदानी अनिल आरती कुशवाह, नेत्र दानी हरिनारायण सरोज कुशवाह
लखन कुशवाह पांचो सदस्यों को 19 जनवरी 2018 को जिला कलेक्टर अनिल सुचारी ने लटेरी में सामाजिक संगठन जन चेतना मंच के देहदान/अंगदान सम्मान समारोह कार्यक्रम में भी शील्ड देकर सम्मानित किया था साथ ही कलेक्टर ने सभी देहदानीऔर अंगदानीयो को भी एक-एक शील्ड प्रदान कर सम्मानित करते हुए बधाई दी थी।

इस अवसर पर देहादानी अनिल कुशवाहा में संदेश देते हुए कहा कि इंसान को अपने जीवन में समय-समय पर रक्तदान जरुर करना चाहिए और संभव हो तो देहदान का संकल्प भी लें एवं घर में कोई भी विशेष अवसर या कोई विशेष कार्यक्रम हो एक पौधा जरूर रोपित करें जिससे हमारा पर्यावरण संरक्षित और हरा भरा रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!