भोपाल डेस्क :
भोपाल के बाग सेवनिया क्षेत्र में मीनाक्षी प्लेनेट सिटी के पीछे नाले में रविवार को युवक की लाश मिली है। लाश पूरी तरह सड़ चुकी है। मृतक के बाएं हाथ पर सूरज का निशान गुदा हुआ है। सीने पर सांप बना है। दीपाली नाम भी लिखा हुआ है। पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है।
दोपहर करीब दो बजे सूचना मिली कि मीनाक्षी प्लेनेट के पीछे जाटखेड़ी की ओर जाने वाली सड़क से कुछ दूर नाले में युवक की लाश पड़ी है। लाश में कीड़े पड़ रहे थे। पुलिस की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक के दोनों पैर कपड़े की रस्सी से बंधे थे। रस्सी गले में बांधी गई है, जिससे पैर ऊपर की तरफ हो गए थे। शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवक की हत्या कर उसका शव यहां लाकर फेंक दिया गया है।