मध्यप्रदेश

CM की बड़ी घोषणा- गरीब बहनों को हमेशा 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, शिवराज ने कहा अब 12वीं में 60% अंक लाने पर लैपटॉप, हर स्कूल में 3 स्कूटी देंगे

न्यूज़ डेस्क :

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि वे गरीब बहनों को केवल सावन महीने में ही नहीं बल्कि हमेशा 450 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे। सीएम शिवराज सिंह खरगोन जिले के सनावद में जन आशीर्वाद यात्रा रैली को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा – ‘सावन में मैंने कहा, रसोई गैस 450 रुपए में दूंगा। मैं पैसा डालने वाला हूं। उज्जवला में तो डालूंगा, लेकिन जो गैर उज्जवला वाले हैं, उनका रजिस्ट्रेशन करवा रहा हूं। और अब सुनो, केवल सावन के महीने में नहीं, हमेशा 450 रुपए में ही गैस दूंगा गरीब बहनों को।’

अब 60 पर्सेंट वाले को भी लैपटॉप, हर स्कूल में 3 स्कूटी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 12वीं में अब 60 पर्सेंट लाने वाले स्टूडेंट्स को भी लैपटॉप दिया जाएगा। अगले साल से हर स्कूल में 12वीं में टॉप थ्री पोजिशन पर आने वाले स्टूडेंट्स को स्कूटी दी जाएगी। सीएम ने मुख्यमंत्री जन आवास योजना की भी घोषणा की।

सीएम ने कहा- अभी तक 12वीं में 75 फीसदी अंक लाने पर लैपटॉप दे रहे थे। अगले साल जो बच्चे 60 फीसदी अंक लाएंगे, उन्हें भी इसका लाभ देंगे। सीएम बोले- कमलनाथ जी ने तो हमारे भांजे-भांजियों के लैपटाॅप छीन लिए थे।

मुख्यमंत्री ने कहा- मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज के अलावा अन्य किसी भी बड़े शिक्षण संस्थान में हमारे गरीब भाई-बहनों के बच्चे एडमिशन लेंगे, तो उसकी फीस मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार भरेगी। ये बच्चे किसी भी जाति-धर्म के हो सकते हैं।

हमने आयुष्मान योजना में भी विस्तार किया है। जो गरीब और किसान हैं, उन सबको जोड़कर 5 लाख रुपए तक का इलाज साल में फ्री में करवाया जाएगा।

कमलनाथ ने कर्जमाफी का वादा पूरा नहीं किया
सीएम पूछा- कमलनाथ ने वादा किया था कर्जमाफी का, वादा पूरा किया क्या?। कांग्रेस ने तो गरीब गर्भवती बहनों के खाते में आने वाले 16 हजार छीन लिए। कन्यादान के 51 हजार नहीं दिए। बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा बंद करवा दी थी। अब हम हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा पर लेकर जा रहे हैं।

अब ओंकारेश्वर में आदि गुरु शंकराचार्य की भव्य प्रतिमा लग रही है। ऐसा अद्वैत लाेक बनेगा कि पूरी दुनिया देखने आएगी। उज्जैन में एक दिन में ढाई से तीन लाख लोग आ रहे हैं। उज्जैन की तरह ही यह अद्वैत लोक इस इलाके की दिशा और दशा बदल देगा।

सीएम शिवराज का 40 किमी का रोड शो

सनावद में सभा के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान रोड शो के रूप में भीकनगांव के लिए निकले। भीकनगांव तक सीएम शिवराज सिंह 40 किलोमीटर का फासला तय किया। इस दौरान उनका रथ 12 गांवों से होकर गुजरा। जगह जगह जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत हुआ। महिलाओं ने सीएम शिवराज सिंह को राखियां बांधी। भीकनगांव नगर में भी सीएम ने करीब डेढ़ किमी तक रोड़ शो किया। इसके बाद सभा को संबोधित किया।

मैं कुर्सी पर बैठकर सरकार नहीं, परिवार चला रहा हूं

सनावद के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान जन आशीर्वाद यात्रा लेकर भीकनगांव पहुंचे। यहां सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं कुर्सी पर बैठकर सरकार नहीं, परिवार चला रहा हूं। महाकाल महाराज के आशीर्वाद से प्रदेश में फिर बारिश की शुरुआत हुई है। महाराज की जयघोष के साथ सीएम ने कहा- सोमवार को फिर महाकाल महाराज को प्रणाम करने उज्जैन जाऊंगा।

सीएम ने कहा- जिनके पास पक्के मकान नहीं हैं, उनके लिए मुख्यमंत्री जन आवास योजना बनाई जाएगी। इसका निर्णय हो चुका है। 15 सितंबर से इसके लिए आवेदन फॉर्म भरना शुरू होंगे। हमारा अगला लक्ष्य है, हमारी लाड़ली बहनों की आमदनी हर महीना 10 हजार हो, इसके लिए प्रयास किए जाएंगे।

घोषणाओं की भूल-भुलैया में जनता को भटका रहे शिवराज

450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की सीएम शिवराज सिंह की घोषणा पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह की कोशिश है कि आचार संहिता लगने तक जनता को घोषणाओं की भूल-भुलैया में भटकाया जाए। फिर ये कहना शुरू कर दें कि अगली सरकार में देखेंगे। लेकिन अगली बार ना उनकी सरकार बनेगी। ना घोषणाएं पूरी होगी। कांग्रेस की सरकार आएगी और 500 रुपए में गैस सिलेंडर देगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!