विदिशा

जन्माष्टमी की मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन

आनंदपुर डेस्क :

श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर में मटकी फोड़ प्रतियोगिता प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रखी गई जिसमें पहली मटकी का ₹1100 का पुरुस्कार तरुण वाल्मिकी ने एवं दूसरी मटकी का 501रू का पुरुस्कार कुणाल शर्मा ने जीता। सदगुरू एवं आसपास के क्षेत्र के सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर मटकी फोड़ प्रतियोगता में हिस्सा लिया। सभी ने मटकी फोड़ने के लिए जोर आजमाइश की लेकिन सफलता तरुण वाल्मीकि और कुणाल शर्मा को मिली। मटकी को फोड़ने के लिए जमीन पर 6 गोल घेरा बनाकर सातवें गोल घेरे में मटकी को लगभग 15 फीट की दूरी पर रखा गया था और अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर बगैर किसी लाइन को छुए मटकी फोड़ना था।

जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में तरुण वाल्मीकि को डॉक्टर सुरेंद्र उपाध्याय और मिलिंद रावल ने ₹1100 का नगद पुरस्कार दिया वहीं दूसरी मटकी फोड़ने पर कुणाल शर्मा को राम अवतार शर्मा और ह्रदय मोहन उपाध्याय द्वारा₹500 की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्याम माली, नंदकिशोर शर्मा, गुलाब सिंह शिखरवार सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!