गुना

विकासखंड राधौगढ़ में मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, बालक वर्ग में खो-खो, व्हॉलीबॉल, फुटवॉल में हिन्दूपथ स्कूल राधौगढ प्रथम स्थान

गुना डेस्क :

कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए० एवं पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्‍तव के मार्गदर्शन में युवा अभियान अंतर्गत खेलों के प्रति युवाओं में जागरूकता पैदा करने, खेल को सर्व सुलभ बनाने एवं प्रतिभावान खिलाडि़यों की पहचान करने हेतु वर्ष 2022-23 में मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता अंतर्गत विकासखंड राधौगढ़ के शासकीय आई0टी0आई0 खेल मैदान पर बालक एवं बालिका वर्ग का आयोजन किया गया। विकासखंड स्तरीय मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि तिलक सिंह मीना विधायक प्रतिनिधि राधौगढ़ एवं जगपाल जी आचार्य द्वारा सभी खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता में बालक वर्ग में खो-खो में हिन्दूपथ स्कूल राधौगढ प्रथम स्थान, शासकीय उ0मा0वि0 राधौगढ द्वितीय स्थान, व्हॉलीबॉल में हिन्दूपथ स्कूल राधौगढ प्रथम स्थान, शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0वि0 राधौगढ द्वितीय स्थान, कबड्डी में लक्ष्मणपुरा प्रथम स्थान, खिरिया द्वितीय स्थान, फुटवॉल में हिन्दूपथ स्कूल राधौगढ़ प्रथम स्थान, रूठियाई द्वितीय स्थान पर रहा तथा बालिका वर्ग के खो-खो में शासकीय कन्या उ0मा0वि0 जूनियर प्रथम स्थान, शासकीय कन्या उ0मा0वि0 सीनियर द्वितीय स्थान, कबड्डी में शासकीय कन्या उ0मावि0 राधौगढ़ प्रथम स्थान, शासकीय उ0मा0वि0 धरनावदा द्वितीय स्थान पर रहा। मुख्यमंत्री कप के व्यक्तिगत विधा में एथलेटिक्स बालक वर्ग में विशाल राजपूत 100 मीटर, बंटी लोधा 200 मीटर, मोहित यादव 400 मीटर, ललित मेर 1000 मीटर, शॉटपुट में केशव ओझा, लंबी कूद में बृजेश भील, उची कूद में हर्षवर्धन सैनी प्रथम स्थान पर रहे तथा बालिका वर्ग में वैष्णवी धाकड 100 मीटर, क्षमा साहू 200 मीटर, भविष्का साहू 400 मीटर, अमृता यादव 1000 मीटर ,शॉटपुट में प्रज्ञा शर्मा, लंबी कूद में रोशनी अहिरवार प्रथम स्थान पर रही।इसी प्रकार कुश्ती में बालक वर्ग में राघव मेर, मोनिश मेर प्रथम स्थान पर रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री शिवराज सिंह भदौरिया समन्वयक एवं श्री तौफीक खान समन्वयक द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता में जिला एथलेटिक्स संघ तथा शेखर वर्मा व्यायाम शिक्षक, अरविन्द साहू व्यायाम शिक्षक, श्रीमती पवित्रा शिवहरे व्यायाम शिक्षक, हनीफ खान शिक्षक, पप्पू पहलवान, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, वसीम खान का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर श्रीराम माली, अंकेश धाकड सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री कप विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता से चयनित खिलाडियों द्वारा जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भागीदारी की जावेगी।

जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 5 दिसंबर 22 को किया जाना था जिसे आगामी दिनांक तक स्थगित कर दिया गया है। जिला स्तरीय आयोजन की नवीन तिथि का निर्धारण कर आयोजन में सम्मिलित होने की सूचना विकासखंड स्तर के खिलाडियों को पृथक से दी जावेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!