विदिशा में मुनिश्री समयसागर के संघ का चातुर्मास होना संभावित: प्रशासनिक अमले ने लिया शीतल धाम की व्यवस्थाओं का जायजा

विदिशा डेस्क :
मुनिश्री समयसागर का 13 मुनियों और 9 क्षुल्लक के संघ के साथ चातुर्मास विदिशा में होना संभावित है।
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा, भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश टंडन प्रशासनिक अमले के साथ जैन तीर्थ क्षेत्र शीतल धाम पहुंचे। जहां उन्होंने संभावित चतुर्मास की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान पता चला कि शीतलधाम के पीछे बहने वाले पीलिया नाले में मिट्टी का कटाव हो रहा है। जिसके लेकर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने मिट्टी के कटाव को रोकने के लिए कलेक्टर ने जरूरी दिशा निर्देश दिए। शीतल धाम में चल रहे विकास कार्यों को लेकर शीतल धाम के पदाधिकारियों से चर्चा की। इस मौके पर मुकेश टंडन ने कहा कि विदिशा में जब भी किसी भी धर्म के संत आते हैं तो सभी समाज उनके स्वागत के लिए आतुर होते हैं।
जैन समाज के संत का विदिशा में चातुर्मास होने की संभावना है। ऐसे में तमाम व्यवस्थाएं प्रशासन के साथ देख रहे हैं। आगामी सम्भावित चातुर्मास को लेकर विकास की जो भी आवश्यक आवश्यकता शीतलधाम में होगी उसे शासकीय स्तर पर तथा नगर पालिका के स्तर पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब भी विदिशा नगर में कोई संत आते हैं। तो विदिशा नगर की जनता उनका पलक पांवडे विछाकर स्वागत करती है।

यह हमारे नगर का सौभाग्य है कि शीतलधाम में आगामी चातुर्मास निर्यापक मुनि समयसागर जी का सम्भावित है और शासकीय स्तर पर जो भी आवश्यकता होगी। प्रशासन के माध्यम से हम उसे पूरा कराएंगे। इस मौके पर एसडीएम गोपाल वर्मा, शीतल नम के पूर्व अध्यक्ष बसंत जैन, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री पंकज जैन, मोहन जैन, एके जैन, आकाश जैन सहित जैन समाज के पदाधिकारी मौजूद थे।