मध्यप्रदेश

BREAKING NEWS- सागर में दीवार गिरी, 9 बच्चों की मौत: शिवलिंग बनाने के दौरान मकान का हिस्सा गिरा, प्रधानमंत्री ने भी जताया दुख

न्यूज़ डेस्क :

सागर में दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 2 घायल हैं। बच्चों की उम्र 8 से 15 साल के बीच है। हादसा रविवार सुबह करीब 10 बजे रहली विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर में हुआ। जेसीबी से मलबा हटाकर शव और घायल बच्चों को बाहर निकाला गया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री ऑफिस की ओर से ये ट्वीट किया गया –

कथा स्थल पर चल रहा था शिवलिंग निर्माण, तभी हुआ हादसा

दरअसल, शाहपुर में हरदौल मंदिर के पास शिव पटेल नाम के शख्स भागवत कथा का आयोजन करा रहे हैं। कथा 2 अगस्त से चल रही है। रविवार को सुबह से कथा स्थल पर पार्थिव शिवलिंग का निर्माण चल रहा था। रविवार की छुट्टी होने के कारण शिवलिंग बनाने के लिए बच्चे भी बड़ी संख्या में आए थे। इस दौरान अचानक दीवार गिर पड़ी।

जिस जगह बच्चे बैठकर शिवलिंग बना रहे थे, उससे लगे मकान की दीवार अचानक ढह गई। यह मकान करीब 50 साल पुराना है। लगातार हो रही बारिश की वजह से कमजोर हो रहा था। जहां हादसा हुआ, वहां की जमीन भी पानी की वजह से धंस गई थी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नगर परिषद कर्मचारी, पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर रेस्क्यू शुरू किया। ​​​​​​रहली विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव मौके पर पहुंचे। इधर, सरकार ने शाहपुर नगर परिषद के सीएमओ धनंजय गुमास्ता और उप यंत्री वीर विक्रम सिंह को निलंबित कर दिया है।

हादसे में इनकी गई जान

  • ध्रुव पिता जगदीश यादव (12 वर्ष)
  • नितेश पिता कमलेश पटेल (13 वर्ष)
  • आशुतोष पिता मान सिंह प्रजापति (15 वर्ष)
  • प्रिंस पिता अशोक साहू (12 वर्ष)
  • पर्व पिता फूल कुमार विश्वकर्मा (10 वर्ष)
  • दिव्यांश पिता निलेश साहू (10 वर्ष)
  • देवराज पिता गोविंद साहू (8 वर्ष)
  • वंश पिता यशवंत लोधी (10 वर्ष)
  • हेमंत पिता भूरे (10 वर्ष)

ये हुए घायल

  • सुमित प्रजापति
  • खुशबू उर्फ खुशी पटवा

50 साल पुराना मकान था

जिस मकान की दीवार गिरी है, वह मुलू कुशवाहा का है। मकान करीब 50 साल पुराना है। सागर में लगातार हो रही बारिश की वजह से मंदिर से लगी जमीन की मिट्‌टी भी धंस गई थी, जिससे हादसा हुआ।

सीएम ने दी 4-4 लाख रुपए की आर्थिक मदद

सीएम डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताया है। शाजापुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि निजी भवन के पास बच्चे खेल रहे थे।उनके दबने की सूचना मुझे मिली है। तत्काल बचाव कार्य के आदेश दिए गए हैं। हमारे मंत्री और विधायक घटनास्थल पर मौजूद हैं।

सीएम ने कहा कि प्रदेश में ऐसे भवन है, सरकार एक बार फिर उन पर कार्रवाई करेगी। सभी मृतकों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 1 लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी । इस तरह की घटना न हो इसके लिए जर्जर भवनों की समीक्षा की जाएगी।

पूरे प्रदेश में होगी जर्जर भवनों की जांच

सागर में शाहपुर हादसे के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव एक्शन में आ गए है। उन्होंने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए है कि जर्जर भवनों को चिन्हित करके कार्यवाही की जाए। इससे घटना की पुनरावृत्ति अब ना हो। कर्तव्य से लापरवाही को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने जताया शोक

 

 

 

News Update 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!