राजगढ़
BREAKING NEWS: पानी से भरे गड्ढे में मिले तीन युवकों के शव: क्षेत्र में फैली सनसनी

राजगढ़ डेस्क :
राजगढ़ में रविवार सुबह पानी से भरे गड्ढे में तीन युवकों के शव मिले हैं। माचलपुर थाना क्षेत्र के पिपलिया कुल्मी के पास आगरिया से गादिया जाने वाले रास्ते के पास ये शव मिले। पानी में बाइक भी पड़ी थी। ग्रामीणों की सूचना पर माचलपुर पुलिस मौके पर पहुंची है।
ख़बर अपडेट की जा रही हैं