पूर्व सरपंच ने निर्माण अधूरे छोड़ दिए, जबकि राशि पूरी निकाली: CEO ने दिए 15 दिन में काम पूर्ण करने के आदेश, नहीं तो होगी कार्रवाई

राजगढ़ डेस्क :
संडावता के पूर्व सरपंच और पूर्व सचिव ने सामुदायिक स्वच्छता परिसर का बिना निर्माण और पार्क निर्माण की राशि अधूरा काम करके ही निकाल ली। मामले की जांच में सारंगपुर जनपद CEO ने 15 दिन में कार्य पुरा करने के निर्देश दिए हैं।
पूर्व सरपंचों के पुराने घोटाले अब उजागर होने लगे हैं। ग्रामीणों की शिकायत के बाद संडावता के पूर्व सरपंच हरिप्रसाद राठौर और तत्कालीन सचिव महेश करोसिया ने संडावता में पुलिस चौकी के पास सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण और पार्क निर्माण अधूरे छोड़ दिए, जबकि राशि पूरी निकाल ली।
मामले में सचिव द्वारा प्रस्तुत जवाब के अनुसार कराए गए पार्क निर्माण की राशि 2 लाख 82 हजार 170 रुपए और पुलिया निर्माण की शेष राशि 1 लाख 85 हजार 938 रुपए पंचायत के खाते में जमा हैं।
चौकी के पास सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण में मनरेगा से 43 हजार 367 रुपए, स्वच्छ भारत मिशन से 2 लाख 09 हजार 963 रुपए और 15वें वित्त से 89 हजार 500 रुपए, इस प्रकार कुल 3 लाख 82 हजार 830 रुपए खर्च की गई है। जबकि मूल्यांकन के दौरान 1 लाख 61 हजार 638 रुपए का काम ही पाया गया।
इस प्रकार वसूली योग्य राशि 1लाख 81 हजार 192 रुपए से तत्कालीन सरपंच हरिप्रसाद राठौर और सचिव महेश करोसिया को तत्काल काम पूर्ण करने के निर्देश सीईओ ने दिए हैं। अन्यथा यह राशि वसूल की जाएगी। वहीं ग्राम पंचायत में जमा राशि से सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण करने के निर्देश वर्तमान सचिव और सरपंच को दिए गए हैं।
बता दें बीते साल एक करोड़ 23 लाख रुपए के कार्यों के सत्यापन नहीं होने और अधूरे काम की शिकायत ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीईओ से की थी, उसके बाद जांच में अब परतें खुलने लगी हैं।