पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ करा रहे पंडित धीरेंद्र शास्त्री की रामकथा: 25 एकड़ जमीन किराए पर ली
कांग्रेस भी अब भाजपा की तर्ज पर हिंदुत्व के सहारे चुनावी समर पार करना चाहती है।
न्यूज़ डेस्क :
कांग्रेस अब भाजपा की तर्ज पर हिंदुत्व के सहारे चुनावी समर पार करना चाहती है। पीसीसी चीफ कमलनाथ पंडित धीरेंद्र शास्त्री की राम कथा करवा रहे हैं। सिमरिया मंदिर के पीछे 5 से 7 अगस्त तक कथा होगी। हाल में भोपाल में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा करवाई थी। अब सवाल ये है कि क्या हिंदुत्व कार्ड कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में जीत दिला पाएगा?
कथा से पहले कलश यात्रा भी निकाली जाएगी। इसके लिए मारुति नंदन सेवा समिति के संयोजक आनंद बख्शी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ तैयारियों में जुटे हैं। रामकथा की खास बात यह है कि इसके लिए आयोजन समिति ने 12 किसानों से कुल 25 एकड़ जमीन दो महीने के लिए किराए पर ली है। प्रति एकड़ 18 हजार रुपए किराया भी दिया गया है।
आयोजन समिति ने किसानों की जमीन पर रामकथा के दौरान उन्हें नुकसान नहीं उठाना पड़े, इसलिए यह भुगतान एडवांस कर दिया गया है। इसके अलावा सभी 12 किसानों को पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन का भी आश्वासन दिया गया है। इस तरह दो महीने के लिए 25 एकड़ जमीन का किराया साढ़े चार लाख दिया जा चुका है। ढाई लाख वर्ग फीट में 88 लाख रुपए के 3 डोम, 30 एलईडी स्क्रीन, 5000 वर्ग फीट का स्टेज और एक साथ डेढ़ लाख श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की जा रही है।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री की टीम शहनाई लॉन में रुकेगी
कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ 100 से ज्यादा लोग रहेंगे। इनके ठहरने की व्यवस्था समिति ने शहनाई लॉन में की गई है। इसमें पंडित धीरेंद्र शास्त्री के सुरक्षा गार्ड, संगीत मंडली की टीम सहित अन्य लोग भी शामिल हैं। यहां ठहरने से लेकर खान-पान की व्यवस्था का ध्यान रखा जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री 110 विद्यार्थियों को करेंगे पुरस्कृत
तुलसीदास रचित रामचरित मानस के (सुंदरकाण्ड एवं बालकाण्ड) पर आधारित एक जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा। इस स्पर्धा के विजयी प्रतिभागियों को ख्याति प्राप्त कथावाचक बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
हर ब्लॉक से 10 विद्यार्थियों का होगा चयन
जिला कांग्रेस धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष आनंद बक्षी, नगर निगम के जलसभापति प्रमोद शर्मा व पार्षद चंदू ठाकरे ने बताया कि जिले के 11 ब्लॉकों में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें (सुंदरकाण्ड एवं बालकाण्ड) से जुड़े प्रश्नों को पूछा जाएगा। ऑफलाइन होने वाली इस प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन विकासखंड स्तर पर किया जाएगा। परीक्षा के बाद चयन समिति द्वारा किया जाएगा। इसमें प्रत्येक ब्लॉक से 10 विद्यार्थियों का चयन होगा। इस तरह जिले से कुल 110 विद्यार्थी चयनित होंगे।
प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ पुरस्कृत करेंगे, जबकि बाकी बच्चों को पंडित धीरेन्द्र शास्त्री पुरस्कृत करेंगे।
कथा में कमलनाथ का पूरा परिवार मौजूद रहेगा
रामकथा में पीसीसी चीफ कमलनाथ, बेटे सांसद नकुल नाथ और बहू प्रिया नाथ मौजूद रहेंगी। इसके अलावा, कथा में प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं के पहुंचने की भी संभावना है। बता दें कि मारुति नंदन सेवा समिति संस्था के संयोजक आनंद बख्शी 9 वर्षों से गदा यात्रा सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करवा रहे हैं।
2.50 लाख वर्गफीट में वाटर प्रूफ डोम पंडाल
रामकथा के लिए बारिश को देखते हुए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। सिमरिया मंदिर ट्रस्ट के पीछे 25 एकड़ से ज्यादा जमीन पर राम कथा और दिव्य दरबार का आयोजन होगा। बारिश से बचाने के लिए 100×800 फीट के 3 वाटर प्रूफ डोम पंडाल लगाए जा रहे हैं। इसमें बैठने के लिए फ्लोरिंग बिछाई जा रही है, ताकि श्रद्धालु बारिश में गीले न हों। बागेश्वरधाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का 90×56 फीट के स्टेज पर दिव्य दरबार की व्यास पीठ बनेगी।
रामकथा के लिए 20 समितियां बनाईं
कथा के आयोजन को गैर राजनीतिक बनाने के लिए कांग्रेस भवन के अलावा अन्य स्थानों में भी व्यवस्था की जा रही है। कथा के लिए 20 समितियां बनाई गई हैं। मारुति नंदन सेवा समिति के आनंद बख्शी शहनाई लॉन समेत अन्य जगह मीटिंग ले रहे हैं। समिति जिले की समाज सेवी और धार्मिक संस्थाओं के सदस्यों की जोड़ रही हैं। कार्यक्रम के लिए 20 से ज्यादा समितियां बनाई जा रही है। सभी सदस्यों के प्रवेश पास बनाए जा रहे हैं।
पहले पंडित प्रदीप मिश्रा से भी हुई थी बात
पिछले दिनों कमलनाथ द्वारा पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण का आयोजन भी करवाने की बात सामने आई थी। कमलनाथ ने शिकारपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि पंडित प्रदीप मिश्रा से शिवपुराण कथा के आयोजन की चर्चा चल रही है। इस दौरान, कमलनाथ ने पंडित प्रदीप मिश्रा और बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन करने भी गए थे।
अभी तक प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा के आयोजन के जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन 5 अगस्त से सिमरिया में होगा।
रामकथा के आयोजन को लेकर सियासी बाजार गर्म
मध्यप्रदेश में 4 माह बाद विधानसभा चुनाव होना है। राजनीतिक लिहाज से कमलनाथ का गढ़ छिंदवाड़ा इस चुनाव का केंद्र बना हुआ है। ऐसे में छिंदवाड़ा में कमलनाथ द्वारा पंडित धीरेंद्र शास्त्री की रामकथा के आयोजन को लेकर सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। इस मामले में समिति के आनंद बख्शी का कहना है कि यह आयोजन गैर राजनीतिक व पूर्णतः धार्मिक है। समिति के सदस्यगण पूरे जिलेवासियों को घर-घर पहुंचकर आमंत्रित कर रहे हैं।
भगवान के सहारे नैया पार लगाने की कोशिश
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शेषराव यादव का कहना है कि एक तरफ तो कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया था कि राम जैसा कोई अस्तित्व नहीं है। आज वही पार्टी साधु सन्यासी, हिंदू धर्म और भगवान के सहारे अपनी नैया पार लगाने की कोशिश कर रही है। वैसे तो अच्छी बात है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी आ रहे हैं। सनातनी हैं, हिंदू राष्ट्र के लिए हिंदू धर्म के लिए, हिंदुओं के लिए और हिंदुत्व के लिए काम कर रहे हैं।