विदिशा
लटेरी थाने की कमान संभालेंगे बलवीर सिंह गौर: 9 थानों में नए थाना प्रभारी की पदस्थापना

विदिशा डेस्क :
विदिशा जिले में कानून व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने जिले के थाना प्रभारियों के ट्रांसफर किए हैं। इसी के तहत पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने जिले के 9 थानों में नए थाना प्रभारी की पदस्थापना की है ।
विदिशा के सिविल लाइन थाने में शहबाज खान को थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं कैलाश नारायण भारद्वाज को शमशाबाद थाना प्रभारी, बलवीर सिंह गौर को लटेरी थाना प्रभारी, संदीप कुमार पवार को सिरोंज थाना प्रभारी, संजीव चौकसे को गंजबासोदा के देहात थाना प्रभारी, सुदामा सिंह ठाकुर को नटेरन थाना प्रभारी, निरपट सिंह लोधी को यातायात थाना प्रभारी, उर्मिला यादव को महिला थाना प्रभारी, हरि किशन लोहिया को गंजबासोदा के देहात थाना प्रभारी बनाया गया है।