मध्यप्रदेश

राहुल गांधी के हिंसक वाले बयान पर मध्यप्रदेश में नाराजगी: CM डॉ. मोहन यादव बोले- नाक रगड़कर माफी मांगें

उज्जैन डेस्क :

संसद में सोमवार को राहुल गांधी के हिंसक वाले बयान का विरोध शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राहुल गांधी को नाक रगड़कर माफी मांगनी चाहिए। इधर, उज्जैन में भी दिगंबर अखाड़ा के संतों ने मंगलनाथ मंदिर रोड पर इकट्‌ठा होकर नारेबाजी की। साथ ही, माफी मांगने और बयान वापस लेने की मांग की। ऐसा नहीं करने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी।

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद में कहा, ‘जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं, वो 24 घंटे हिंसा, हिंसा, हिंसा; नफरत, नफरत, नफरत; असत्य, असत्य, असत्य।’ इस बयान पर लोकसभा में भी हंगामा हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खड़े होकर आपत्ति जताई।

CM डॉ. मोहन बोले- पूरा हिंदू समाज लज्जित हुआ

राहुल गांधी के हिंसक वाले बयान पर डॉ. मोहन यादव ने कहा, ‘ राहुल के बयान से पूरा हिंदू समाज लज्जित हुआ है। हिंदुओं को हिंसक बताना उनकी ओछी मानसिकता का परिचायक है। देश में नेता प्रतिपक्ष हिंदुओं को लज्जित करेंगे, तो उन्हें कैसे बर्दाश्त कर सकता है। इस कारण राहुल गांधी को नाग रगड़कर माफी मांगनी चाहिए।’

महंत बोले- माफी मांगें राहुल

दिगंबर अखाड़ा के महंत शिवदास त्यागी जी ने कहा, ‘ राहुल गांधी हिंदुओं को आहत करने का काम कर रहे हैं। सभी लोग राहुल गांधी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बहिष्कार करें। 20 लाख नागा साधु सड़क पर आ गए, तो कांग्रेस को भागने के लिए जगह नहीं मिलेगी। कांग्रेस इस पर माफी मांगे। नहीं तो संत समाज सड़कों पर प्रदर्शन करेगा।’

अखाड़े के ही विनय दास जी महाराज ने कहा कि महाकाल की सवारी पर पत्थर कौन फेंकता है? क्या सनातनी इस तरह के काम करते हैं।

अखाड़ा के संत मुनिशरण दास त्यागी ने कहा, ‘ राहुल ने ऐसा बयान देकर अपराध किया है। इसकी निंदा करते हैं। आम आदमी को भी इसका विरोध करना चाहिए। भाजपा को कहा, तो भी हिन्दुओं का नाम लेकर कहना गलत है। राहुल गांधी अपने शब्दों को वापस लें।

News Update 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!