मध्यप्रदेश

दिल्ली में घटना के बाद कोचिंग संस्थानों में हड़कंप: बेसमेंट में संचालित हो रहे संस्थानों की जांच, टीम ने कहा- बंद करो

उज्जैन डेस्क :

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्रनगर में बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटर में तीन दिन पूर्व पानी भरने से छात्रों की मौत के बाद यहां भी हड़कंप मचा है। प्रशासन की टीम मंगलवार को शहर में बेसमेंट में संचालित हो रहे कोचिंग संस्थान समेत अन्य व्यवसायिक संस्थानों की जांच करने निकली। बेसमेंट में चल रहे सेंटर बंद होंगे, ये स्पष्ट तौर पर ​निर्देश दिए।

बेसमेंट में संचालित कोचिंग क्लासेस और दुकानों की मंगलवार को कलेक्टर नीरजकुमार सिंह के निर्देश पर टीम जानकारी जुटाने व जांच करने निकली। एसडीएम एलएन गर्ग व उपायुक्त नगर निगम कृतिका भीमावद ने अमले के साथ कई जगह जांच की। फ्रीगंज स्थित समर्पण कोचिंग क्लास के निरीक्षण के दौरान यहां वर्षा काल में बेसमेंट में पानी भराने एवं सुरक्षा के आवश्यक प्रबंध नहीं पाए जाने पर कोचिंग क्लास के संचालक को क्लासेस बन्द करने या संस्था को अन्यत्र स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए। बेसमेंट में संचालित विभिन्न दुकानों का भी निरीक्षण किया गया।

दुकान संचालकों को सख्त हिदायत दी गई कि सुरक्षा के सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित कराएं। साथ ही नगर निगम के अमले को सुरक्षा मापदंडों के अनुरूप ही बेसमेंट में दुकान संचालित करने की अनुमति देने के निर्देश दिए गए। एसडीएम गर्ग ने बताया कि कमियां पाए जाने पर ऐसी संस्थाओं को चिह्नित कर बंद करने सहित अन्य आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

बेसमेंट पार्किंग के लिए लेकिन बिल्डिंग मालिकों ने किराए पर दे रखे, इन पर भी कार्रवाई जरूरी

शहर में फ्रीगंज समेत कई जगह बिल्डिंगों व कॉम्प्लेक्स में बेसमेंट तो बनाए गए लेकिन यहां पार्किंग की बजाय इन्हें किराए पर कोचिंग संस्थान व व्यवसायियों को ​दे दिए गए। इस वजह से वाहनों की पार्किंग उक्त बिल्डिंगों के बाहर हो रही है, जिससे आवागमन भी बाधित हो रहा। बेसमेंट का कमर्शियल उपयोग करने वाले बिल्डिंग मालिकों पर भी कार्रवाई होना जरूरी है। नगर निगम बेसमेंट की अनुमति ही पार्किंग के लिए दे देती है लेकिन अधिकांश जगह इनका उपयोग पार्किंग बजाय कमर्शियल हो रहा है।

News Update 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!