गुना

सामूहिक विवाह समारोह की जांच करने पहुंचे एडिशनल सीईओ: शौचालय की टंकी से पानी पीते हुए लोगों का वीडियो लिया

गुना डेस्क :

नगर पालिका द्वारा आयोजित विवाह समारोह में भारी अव्यवस्था और लोगों को घटिया भोजन दिए जाने के मामले की जांच शुरू हो गई। कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत के एडिशनल सीईओ विशाल सिंह को जांच सौंपी। बुधवार को उन्होंने नपाध्यक्ष, सीएमओ और नेता प्रतिपक्ष के बयान लिए।

बयान दर्ज कराने के लिए 8 किमी पैदल चलकर आना पड़ा नपाध्यक्ष को
बयान देने के लिए नपाध्यक्ष श्यामलाल अहिरवार अपने गांव परवरिया से 8 किमी पैदल चलकर पहुंचे। उनका कहना था कि उनके पास कोई वाहन आदि नहीं है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में उन्हें नहीं बुलाया गया था। नपाध्यक्ष ने लिखित बयान में यह भी कहा कि सम्मेलन में भोजन व्यवस्था का टेंडर एक ऐसे अखबार में छपवाया गया, जो मधुसूदनगढ़ में आता ही नहीं है।

इसमें भोजन जितने आइटम दिए जाने थे, वह लोगों को नहीं दिए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि वे दलित हैं इसलिए उन्हें धमकाकर जबरन हस्ताक्षर करने को मजबूर किया जाता है। वहीं नेता प्रतिपक्ष ने भी कहा कि अखबार की खबर में जो कुछ छपा है, वह अक्षरश: सही है। सम्मेलन के दौरान भारी भ्रष्टाचार हुआ था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!