आम आदमी पार्टी ने जारी की 29 प्रत्याशियों की सूची: BJP छोड़ने वाली पूर्व MLA ममता मीणा को चाचौड़ा से टिकट
भोपाल डेस्क :
आम आदमी पार्टी ने सोमवार रात को विधानसभा चुनाव के लिए 29 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है। इसमें बीजेपी से बगावत कर हाल ही में AAP में शामिल हुई पूर्व विधायक ममता मीणा को गुना जिले की चाचौड़ा सीट से टिकट दिया गया है। वहीं टीवी सीरियल की कलाकार चाहत मणि पांडेय को दमोह से प्रत्याशी बनाया है। AAP ने भांडेर से रमणी देवी जाटव, भिंड से राहुल कुशवाह और मेहगांव से सत्येंद्र भदौरिया को प्रत्याशी बनाया है।
आम आदमी पार्टी ने सोमवार रात को विधानसभा चुनाव के लिए 29 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है। इसमें बीजेपी से बगावत कर हाल ही में AAP में शामिल हुई पूर्व विधायक ममता मीणा को गुना जिले की चाचौड़ा सीट से टिकट दिया गया है। वहीं टीवी सीरियल की कलाकार चाहत मणि पांडेय को दमोह से प्रत्याशी बनाया है। AAP ने भांडेर से रमणी देवी जाटव, भिंड से राहुल कुशवाह और मेहगांव से सत्येंद्र भदौरिया को प्रत्याशी बनाया है।