विदिशा

900 किलोमीटर की यात्रा करेंगे अयोध्या में रामलला के दर्शन: विदिशा में हिंदू संगठनों ने किया जोरदार स्वागत

विदिशा डेस्क :

अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद भी राम भक्तों का उत्साह का कम नही हो रहा है। भगवान श्री राम के दर्शनों के लिए हर रामभक्त उत्सुक है। राम भक्त अपने-अपने तरीके से भक्ति भाव प्रकट कर रहे हैं। ऐसे ही दो राम भक्त रामलला के दर्शन के लिए साइकिल से ही अयोध्‍या के लिए निकल पड़े है।

रायसेन जिले के सलामतपुर से निशांत राजपूत और कार्तिक मेहरा रामलला के दर्शनों के लिए साइकिल यात्रा करते हुए अयोध्या की ओर रवाना हुए हैं। करीब 20 किलोमीटर का सफर तय कर वह विदिशा पहुंचे। जहां उनका सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया।

उन्होंने बताया कि प्रभु श्रीराम के दर्शन करने और प्रदेशवासियों पर कृपा दृष्टि बनाए रखने की प्रार्थना लेकर साइकिल से अयोध्या के लिए निकले है। उनकी इच्छा है कि सलामतपुर को नाम सनातनपुर हो। इसके अलावा सभी हिंदू जो अलग-अलग जातियों में बंटे हैं।

वह सभी एक हिंदू समाज में परिवर्तित हो, ऐसी मनोकामना की मांग को लेकर वह भगवान श्री राम के दर्शनों के लिए निकले है। वह अयोध्या तक 900 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। उन्होंने बताया की अयोध्या पहुंचने में उन्हें 15 दिन लगेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!