मध्यप्रदेश

केंद्रीय मंत्री ने सीएम शिवराज सिंह को लिखा पत्र: हाईवे में बैठने वाले गौवंश को लेकर मांगी सलाह, सड़क पर बैठने से होती है जानवरों की मौत

न्यूज़ डेस्क :

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री ने हाईवे में लगातार हो रही गोवंश की मौत को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखकर अपील की है कि क्यों ना ऐसा कुछ प्रयास किया जाए जिससे हाईवे में ना ही गोवंश आया और ना ही उसके कारण वाहन दुर्घटना हो। केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री से कहा कि हाईवे के आसपास गौवंश के लिए जो भी व्यवस्था करनी होगी उसका खर्चा नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया उठाएगी। नितिन गड़करी के इस पत्र पर मध्य प्रदेश सरकार ने संज्ञान लिया है जिसके बाद CM ने प्रदेश के उन तमाम कलेक्टरों को निर्देश जारी करते हुए जानकारी मांगी है जहां से की नेशनल हाईवे गुजरता है। दर्शल हाल ही में नेशनल हाईवे में गोवंश की मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है जिस पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री ने गंभीरता जताते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र में लिखा है कि…माननीय शिवराज जी देश में राष्ट्रीय राजमार्ग अच्छे होने के कारण उस पर आवागमन बड़ा है। पिछले 9 वर्ष में मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई में 50% की वृद्धि हुई है। गुणवत्तापूर्ण निर्माण के साथ सड़क दुर्घटना रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है इस दिशा में कई स्तर पर प्रयास चल रहे हैं और उसके सार्थक परिणाम भी आए हैं। राष्ट्रीय राजमार्गों पर आवारा पशुओं की चहलकदमी रहती है तथा पशुओं का झुंड सड़कों के बीच में बैठे रहने के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। इस विषय को लेकर मुझे नागरिकों और जनप्रतिनिधियों की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। दतिया प्रवास के दौरान मार्ग में मैंने कई स्थानों पर पशुओं का झुंड देखा तथा मैंने इस मामले में स्थानीय प्रशासन का ध्यान भी आकृष्ट कराया था। राष्ट्रीय राजमार्ग पर पशुओं के रहने से सड़क दुर्घटना में कमी लाने के प्रयास में अवरोध हो रहा है। आपसे आग्रह है कि सभी राष्ट्रीय राजमार्गों में पशुओं का आना बंद हो सके इसके लिए राज्य सरकार द्वारा आवारा पशुओं के व्यवस्थापन के लिए जो नियम बनाए गए हैं उन पर सख्ती से कार्य किया जाए। आपके इस प्रयास से लोगों का जीवन बचेगा तथा सड़क दुर्घटना से बिखरने वाले परिवारों को बचाया जा सकता है। इस कार्य में मुझसे जो भी मदद की आवश्यकता होगी वह की जाएगी।

आपका नितिन गडकरी।

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को यह पत्र लिखा है। इस पत्र पर गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद महाराज ने खुशी जताई है। उनका कहना है कि निश्चित रूप से जिस तरह से नितिन गडकरी ने वाहन चलाने वालों के साथ- साथ गोवंश के विषय में भी गंभीरता दिखाई है यह काबिले तारीफ है। स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि महाराज ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर मध्य प्रदेश के तमाम कलेक्टरों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि उनके बैठने के लिए उचित स्थान की व्यवस्था की जाए। गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद महाराज ने सभी कलेक्टरों से निवेदन किया है कि हाईवे के आसपास जो भी ऐसी जगह हो जो कि खुले जंगल जैसी हो वहां पर स्थानों को चिन्हित कर हमें बताएं जिसके बाद हम गोवंश को बैठने के लिए गोठान का निर्माण कर सकें। स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी के मुताबिक मध्यप्रदेश के तमाम कलेक्टरों को लिखित में यह निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी कहा है कि इन निर्देशों का जल्द से जल्द पालन करें।

मध्यप्रदेश पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में गोवंश को अपने संसाधनों से निराश्रित गोवंश को हाककर अथवा स्थानीय परिवहन व्यवस्था के माध्यम से निकटतम गौशाला में पहुंचाने की व्यवस्था करें। साथ ही निकटतम गोठान तक आने जाने के लिए गोवंश को के लिए हाइड्रोलिक स्थानीय वाहनों की व्यवस्था भी करें। पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने यह भी कहा है कि गोवंश के लिए चारा भूसा आहार की राशि मध्य प्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड हर जिले को प्रति गोवंश 20 रुपए के माध्यम से उपलब्ध कराई है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर गौ संवर्धन बोर्ड ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि, ऐसी गोठान की व्यवस्था करें जिसमें कि 1000 गोवंश आराम से रह सके। यह गौठान 1 एकड़ भूमि की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए बनवाया जाए। अगर गोवंश ओं की संख्या 1000 तक है तो उसके लिए फिर 10 एकड़ तक की भूमि आवश्यकता पड़ेगी। कलेक्टर इसके लिए जिला स्तर पर गोठान बनाकर गोवंश की व्यवस्था करवाएं। यह गौठान नदी, तालाब के आसपास रहे तो इससे गोवंश को काफी हद तक मदद भी मिलेगी। स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी महाराज का कहना है कि मनरेगा योजना के तहत प्रदेश के हर जिले में गोठान की व्यवस्था करवाई जा रही है। अगर हर जिले में गोठान होगा तो गोवंश सड़कों पर नहीं बैठेंगे जिसके चलते ना ही दुर्घटना होगी और ना ही गोवंश की मौत होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!