आयुष्मान भारत निरामयम हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर जारी: सरकारी अस्पतालों में घर बैठे लें सकते हैं अपॉइंटमेंट
भोपाल डेस्क :
सरकारी अस्पतालों में अब घर बैठे ही ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। इसके लिए आयुष्मान भारत निरामयम हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 18002332085 पर कॉल करनी होगी। मरीज को अपने निवास स्थान या वर्तमान लोकेशन बतानी होगी। हेल्पलाइन द्वारा नजदीकी अस्पताल के विकल्पों के सुझाव दिए जाएंगे। मरीज के द्वारा बताए गए अस्पताल और समय के अनुसार अपॉइंटमेंट सुनिश्चित किया जाएगा। यह टोल फ्री सुविधा सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक उपलब्ध है। इस नंबर पर फोन करके आभा आई डी भी बनवाई जा सकती है। हितग्राही अपना आधार कार्ड नंबर और आधार लिंक मोबाइल नंबर बताकर आसानी से आभा आई डी बनवा सकते हैं।
इस सुविधा से जिला चिकित्सालय सिविल अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक में अपॉइंटमेंट लिया जा सकता है। इन अस्पतालों में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेकर ओपीडी के निर्धारित समय पर पहुंचकर परामर्श एवं उपचार लिया जा सकता है। यह सुविधा पूरी तरह निशुल्क है और इससे मरीज के समय की भी बचत हो रही है।
डॉ प्रभाकर तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल