खेल
पेरिस ओलंपिक:- ओलिंपिक चैंपियन को पटकते ही झूम उठीं विनेश: आंसू निकले, नाचने लगीं, सेमीफाइनल जीतीं तो जोड़े हाथ
खेल डेस्क :
पहलवानों की धरती हरियाणा में जन्मीं रेसलर विनेश फोगाट ने मंगलवार को इतिहास रच दिया। पिछले 2 ओलिंपिक में इंजरी से मिली हार को भुलाकर विनेश ने पेरिस ओलिंपिक खेला। जज्बा दिखाया और पहले ही राउंड में वर्ल्ड नंबर-1 और ओलिंपिक चैंपियन युई सुसाकी को हरा दिया।
विनेश ने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन और सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर को पटका और फाइनल में जगह बना ली। वह आज रात 11 बजे से 50 किग्रा वेट कैटेगरी के फाइनल में अमेरिका की साराह हिल्डरब्रांड से भिड़ेंगी।