मंदिर की दान पेटी में अंबानी को धमकी: 100 रुपए के स्टाम्प पर लिखा-मेरा अगला टारगेट मुकेश धीरूभाई अंबानी मुंबई’
ग्वालियर डेस्क :
ग्वालियर के अचलनाथ मंदिर की दानपेटी में बिजनेसमैन मुकेश धीरूभाई अंबानी के लिए धमकी भरा पत्र (स्टाम्प) निकला है। दान पेटी में 100 रुपए के स्टाम्प पर धमकाने वाले ने लिखा है, ‘शिव शक्ति की जय, मेरा अगला टारगेट मुकेश धीरू भाई अंबानी मुंबई।’ मंदिर ट्रस्ट ने पुलिस को इसकी जानकारी दी है।
धमकी भरे स्टाम्प में धमकाने वाले का नाम भी लिखा हुआ है। वह शहर के एक चर्चित वकील हैं। अचलेश्वर न्यास की ओर से झांसी रोड थाना, इंदरगंज थाना व कंपू थाना में मामले की शिकायत की है। क्योंकि अचलेश्वर मंदिर की सीमा इन तीनों थानों को छूती है। पुलिस पता लगा रही है कि आखिरकार इस तरह से दानपेटी में धमकी लिखने का कारण क्या है।
सोमवार शाम को दान पेटी में मिला स्टाम्प
अचलेश्वर मंदिर रोड स्थित भगवान अचलनाथ के मंदिर की दान पेटियों को सोमवार शाम को खोला गया था। जब दान पेटी खोली गईं तो उसमें सावन के सोमवार की चढ़ोतरी के साथ ही एक स्टाम्प पेपर निकला। यह 100 रुपए का स्टाम्प था, जब उसे पढ़ा गया तो सभी लोग हैरान रह गए, क्योंकि इसमें मुकेश धीरूभाई अंबानी को धमकी दी गई थी।
स्टाम्प पर सबसे नीचे धमकी लिखने वाले की पहचान थी। उसका नाम पता मनोज शर्मा पुत्र स्व. रामेश्वर दयाल शर्मा निवासी बालाजी बिहार, गुढ़ी-गुढ़ा का नाका कंपू ग्वालियर लिखा हुआ है।
कौन है मनोज शर्मा?
मनोज शर्मा पेशे से वकील हैं। सनकी स्वभाव के लिए चर्चित रहते हैं। अटल बिहारी वाजपेयी जब प्रधानमंत्री थे और विदेश दौरे पर थे, मनोज शर्मा ने उनका फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया था। 12 साल पहले इंडियन ओलिम्पिक एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी पर चप्पल फेंकने का काम भी कर चुके हैं। इसके अलावा सुब्रत राय सहारा पर सुप्रीम कोर्ट परिसर में काली स्याही फेंककर भी वह चर्चा में आए थे।
करीब 15 साल पहले भी मुकेश ने ग्वालियर के तत्कालीन एडीएम आरएन गुप्ता पर चप्पल फेंकी और उन पर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। इस मामले में ग्वालियर की एडीजे सेशन कोर्ट ने सजा सुनाई थी। लेकिन, अपील कोर्ट ने उनकी हालत और स्वास्थ्य संबंधी कारणों के चलते जमानत पर छोड़ रखा है।
जिला अधिवक्ता संघ और बार कौंसिल उसकी सदस्यता समाप्त कर चुका है। खास बात ये है कि मनोज की इन्हीं हरकतों के चलते उन्हें जानने वाले बड़े अधिकारी-नेता उसके सामने आने से बचते हैं।
दानपेटी में निकलते रहे हैं लव लेटर, धमकी भरे पत्र
इससे पहले भी अचलेश्वर मंदिर की दान पेटी में इस तरह के पत्र निकलते रहे हैं। पिछली बार जब दानपेटी खोली गई थी तो एक युवक का एक तरफा प्यार का इजहार था तो एक छात्रा ने किसी मनचले का जिक्र कर मदद मांगी थी।
ग्वालियर पुलिस जल्द मनोज से पूछताछ करेगी
इस मामले में धमकी को गंभीरता से लेकर ग्वालियर पुलिस जल्द मनोज शर्मा से पूछताछ कर सकती है। हालांकि पुलिस मुंबई पुलिस को भी इस संबंध में सूचना दे सकती है।