जबलपुर

जबलपुर में पार्षद पति ने युवक को घसीटकर पीटा, चमड़ी उधड़ी:बुजुर्ग पिता छोड़ने के लिए गिड़गिड़ाता रहा; भीम आर्मी बोली- आंदोलन करेंगे

जबलपुर डेस्क :

जबलपुर में बीजेपी पार्षद के पति और उसके गुर्गों ने युवक को रोड पर घसीटते हुए पीटा। पास खड़ा बुजुर्ग पिता आरोपियों के आगे बेटे को छोड़ देने के लिए गिड़गिड़ाता रहा।

घसीटने से युवक की पीठ की चमड़ी उधड़ गई। मामला 5 अगस्त का है। इसका वीडियो सामने आया है। युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि नाली बनाने के लिए फैले सामान पर उसने कर्मचारियों से इतना कह दिया कि आदमी निकलेगा कहां से?

मामला शहर के राधाकृष्णन वार्ड का है। 20 साल के अमन चौधरी के परिवार ने आज एसपी आदित्य प्रताप से मुलाकात कर शिकायत की है। उन्होंने बताया कि भाजपा नेता (पार्षद पति) ने धमकी दी है कि शिकायत की तो घर तोड़ दिया जाएगा। उधर, मामले में भीम आर्मी ने भी आंदोलन की चेतावनी दी है।

देर रात मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

वीडियो में पार्षद पति कह रहे- इसने नशे में कर्मचारियों को पत्थर मारा, थाने ले चलो
5 अगस्त को राधाकृष्णन वार्ड के रविदास नगर के पास नाली बन रही थी। ईंट, बजरी, सीमेंट सड़क पर पड़ा था। पिता श्यामलाल के कहने पर अमन घर का पंखा बनवाने गया था। वापस लौटने पर उसने काम कर रहे लोगों कहा कि पूरी सड़क पर सामान फैला हुआ है, कहां से निकलें? कर्मचारियों ने पार्षद माधुरी सोनकर के पति राजेश सोनकर उर्फ बाबू को बुला लिया।

राजेश, चार युवकों को साथ लाया और अमन के साथ मारपीट शुरू कर दी। अमन भागकर घर पहुंचा तो पीछा करते हुए उसे घर से निकालकर पीटा। लात मारकर सीढ़ियों से गिरा दिया, इसके बाद उसके गुर्गों ने रोड पर घसीटा। वीडियो में आरोपी राजेश कहते हुए सुनाई दे रहा है कि अमन ने शराब के नशे में नाली बनाने वाले कर्मचारियों से मारपीट की, उन्हें पत्थर मारा, ले चलो इसे थाने।

सीएम दलित हितैषी, पार्टी नेता ऐसा कर रहे
अमन चौधरी को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष राहुल चौधरी का कहना है कि सोमवार रात को अमन का पूरा परिवार हनुमानताल थाने गया था। पुलिस ने एक नहीं सुनी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव कहते हैं कि वे दलित और आदिवासी के हितैषी हैं, तो दूसरी तरफ उनकी ही पार्टी के नेता इस तरह से घटनाओं को अंजाम देते हैं। उन्होंने कहा कि अगर 7 दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो भीम आर्मी सड़क पर उतरेगी।

एसपी ने दिए जांच के आदेश
एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं। हनुमानताल थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि विवाद की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। फरियादी अमन थाने नहीं आया था, फिर भी घटना की जांच करवाई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!