विदिशा

तीसरे छाया घना कोहरा: कपड़ो पर जमी औंस की बूंदे

आनंदपुर डेस्क :

आनंदपुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी मौसम में बार-बार बदलाव देखने को मिल रहा है। सर्दी के इस सीजन में रविवार से लगातार तीसरे दिन भी घना कोहरा छाया। सुबह 6 बजे से घने कोहरे के साथ ही तेज ठंड भी पड़ रही हैं।

ओर औंस की बूंदे भी घने कोहरे के साथ खूब गिर रही है जिसके चलते वाहन चालकों और पैदल घूमने वाले लोगों के कपड़ों पर औंस की बूंदे जम गई। सबसे ज्यादा दिक्कत तो वाहन चालकों को हो रही।

घने कोहरे की वजह से 10 मीटर दूर तक देख पाना भी मुश्किल हो रहा था, जिसके चलते वाहनों की रफ्तार पर अंकुश तो लगा ही साथ में हैडलाइट जलाकर चलना पड़ा। घने कोहरे और तेज ठंड के चलते लोग जरूरी होने पर ही घरों से निकल रहे थे। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अलाव के सहारे ठंड से बचाव करते दिखे। सुबह 10 बजे के बाद ही धूप निकल पा रही हैं। शनिवार से हवाओं का रुख बदलने से तापमान में परिर्वतन देखने को भी मिला हैं। पहले उत्तर-पूर्व से हवा चल रही थी। अब पूर्व से हवा चल रही है, जिसके कारण दिन के तापमान में वृद्धि होने लगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!