104 हिन्दू विवाह तो 23 मुस्लिम निकाह हुए एक साथ: मुख्यमंत्री कन्यादान एवम् निकाह में 127 जोड़े हुए शामिल
लटेरी डेस्क :
मुख्यमंत्री कन्यादान एवं निकाह योजना के अंतर्गत आज 30 मई को लटेरी में एक भव्य आयोजित हुआ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा रहे ,, एवं अनेकों भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती निकिता तिवारी सीईओ उदय प्रताप सिंह सीएमओ नगर परिषद अनिल विदुआ तहसीलदार हेमंत अग्रवाल एवं अनेकों विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे ,,यहां 104 मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह हिंदू रीति रिवाज से किए गए,, ओर 23 मुस्लिम निकाह इस्लामिक रीति रिवाज से किए गए,, मुख्यमंत्री कन्यादान के निकाह के इस भव्य कार्यक्रम में स्थानीय अधिकारी कर्मचारी विगत कई दिन से प्रयत्नशील थे जहां 127 जोड़ों की शादियां कराई गई इन सभी को स्थानीय विधायक श्री उमाकांत शर्मा की ओर से उपहार स्वरूप बर्तन भेंट किए गए एवं 49 हजार रूपए का चेक एवं शादी का प्रमाण पत्र क्षेत्रीय विधायक ओर अन्य जनप्रतिनिधियों के हाथों से वर वधु को सौपे गए !
यहां सभी प्रकार की आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेने पर पता चला कि नगर परिषद की ओर से पेय जल का इंतजाम विद्युत विभाग की ओर से बिजली का इंतजाम मीटर सहित , ओर प्रशष्निक स्तर पर अनेकों इंतजाम टेंट ,लाइट माइक, भोजन, एवं अनेकों इंतजाम जिनके टेंडर निकाले गए थे ,पूर्ण किए गए ,,और एक बड़ा आयोजन लटेरी में कुशल पूर्वक संपन्न हुआ !
इस कार्यक्रम के सफल होने का श्रेय विधायक उमाकांत शर्मा ने क्षेत्र के समस्त नागरिकों का सहयोग अधिकारियों की लगन कर्मचारियों की मेहनत और भाजपा के प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दिया !
जिनकी वजह से प्रदेश की जरूरतमंद लोगों की बेटियों के सरकारी खर्चे पर विवाह एवं निकाह संपन्न कराए जा सके,!
एवं विधायक श्री शर्मा ने आने वाली 27 जून को पुनः सरकारी सम्मेलन लटेरी क्षेत्र में कराए जाने की बात भी कही,
और इस विवाह आयोजन में कल अनेकों आवेदकों के फार्म रद्द हो जाने के कारण उन लोगों को भी सलाह दी कि वह अपने वैध दस्तावेज शीघ्र ठीक करा लें,, और निराश ना होते हुए आने वाली तिथि में मुख्यमंत्री कन्यादान एवं निकाह योजना का लाभ लें,,,
विधायक शर्मा ने आज सभी नव दंपतियों को जीवन भर एक दूसरे का सम्मान करने सुख दुख का ख्याल रखने, एवं समाज में एक दूसरे के परिजनों का सम्मान बढ़ाने जैसे काम करने की सलाह दी है !
एवं विधायक ने नव दंपतियों के उज्जवल भविष्य की कामना की !