विदिशा

वैष्णो देवी मंदिर की तर्ज पर सजाई झांकी: आनंदपुर में गुफा में विराजमान हैं माता रानी

आनंदपुर डेस्क :

शारदीय नवरात्रि पर्व आनंदपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र मे बड़े ही धूमधाम व उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है। नगर में लगभग 1 दर्जन से अधिक पंडाल बनाकर दुर्गा जी की प्रतिमाएं स्थापित की गई है। भव्य सजावट के साथ आकर्षक झांकी लोगों का मन मोह रही है। इस वर्ष बनाई गई झांकियों सभी झांकियों में जावती रोड़ की माता का दरबार कुछ विशेष तरह से सजाया गया है। जिसके दर्शन के लिए भक्त सुबह से देर रात तक पहुंच रहे है। आगामी दिन से श्रद्घालुओं की भारी भीड़ नगर में उमड़ना शुरू हो जायेगी। मंदिरो में अखंड ज्योति भी जलाई जा रही है साथ ही जवारे बोए गए है।माता रानी का पंडाल इतना अलौकिक सौंदर्य से सजा है, मानो वैष्णो देवी स्वयं वहां विराजमान हो गई हों। जावती रोड़ के पंडाल की झांकी में राम लक्षण माता सीता और हनुमान की प्रतिमा भी सम्मिलित है जो पूरे आयोजन का सौंदर्य बढ़ा रही हैं।

इस बार जावती रोड़ के युवाओं ने कड़ी मेहनत करके झांकी को वैष्णोदेवी मंदिर सुठलियाँ का रूप दे दिया हैं जिसमें प्रवेश द्वार पर पत्थर बिछाकर पानी भर दिया हैं जो एक नदी की तरह लग रहें हैं एक लंबी गुफा का निर्माण कर उसमें पेड़-पौधे लगा दिये गये हैं माटी से माता के चरण भी बना दिये हैं जो बहुत ही मनमोहक हैं इतना रास्ता तय करने के बाद आप मातारानी की प्रतिमा के सामने पहुँच जाते हैं श्री राम,लक्षण,मैया सीता और हनुमान जी महाराज सहित माता की दिव्य मूर्ति की सुंदरता बहुत उत्तम दिखाई पड़ती हैं फिर यहाँ से आप फिरसे गुफा में प्रवेश करेंगे जहां भगवान शंकर की पिंटी की स्थापना गुफा के अंदर ही की गई हैं अंत में आप भैरों बाबा के दर्शन कर निकासी द्वार से बाहर निकल जाएँगे।
जावती रोड़ के गोपाल मीना ने बताया गया कि समिति सदस्य गौरव साहू(कान्हा) संतोष विश्वकर्मा,सोनू ओझा,प्रेम ओझा रवि विश्वकर्मा,करन साहू,मानस चौरसिया अंकित ओझा,सागर साहू,सौरव साहू,विशाल पाल,राजकुमार विश्वकर्मा,अभिषेक मीना,कार्तिक चौरसिया,नैतिक पाल,गणेश पाल,विक्की पाल,राजवीर शर्मा,निखिल ओझा की कड़ी मेहनत से यें सब संभव हो पाया हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!