राजगढ़ डेस्क :
26 से 29 जून तक जिले के खिलचीपुर में होने वाली बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र शास्त्री की कथा को लेकर आयोजकों द्वारा भव्य तैयारी की जा रही है। 26 जून से शुरू होने वाली कथा के एक दिन पूर्व खिलचीपुर में ही विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी।
आयोजकों के अनुसार इस कलश यात्रा में 30 हजार महिलाएं एक रंग की साड़ी और वेषभूषा में शामिल होकर सनातन धर्म का प्रचार करेगी। वहीं आयोजन के दौरान ही 27 जून को एक दिन के लिए बाबा का दिव्य दरबार भी आयोजित किया जाएगा। उक्त जानकारी मंगलवार को कार्यक्रम के आयोजक पूर्व विधायक हरिचरण तिवारी, अंशुल तिवारी और आशीष तिवारी ने प्रेसवार्ता आयोजित कर दी। प्रेसवार्ता में कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा और तैयारियों की जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया की संत शास्त्री भी 26 को कथा शुरू करने के पूर्व सबसे पहले मीडिया से रुबरु हो अपनी बात रखेंगे। इसके पूर्व 15 जून को जिले के कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के बच्चों को रामचरित मानस से जोड़ने के लिए इस पर आधारित एक परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें चयनित विजेताओं को 28 जून को आयोजित कथा के दौरान संत धीरेंद्र शास्त्री पुरस्कृत करेंगे।