बिजली कटौती से ग्रामीण जन हुए हाल बेहाल: मुश्किल से कट रही रातें मच्छरों के काटने से हुए बच्चे बीमार

आनंदपुर डेस्क :
बिजली की निरंतर कटौती से ग्रामीणों क्षेत्र के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है बहुत ही मुश्किल से रातें कट रही हैं मच्छरों के काटने से बच्चे बीमार पड़ रहे हैं आपको बता दें कि अटल ज्योति अभियान के अंतर्गत आने वाली 24 घंटे की लाइट अब चंद घंटों के लिए ही आती है और दर्शन देकर चली जाती है रात में लंबे समय तक लाइट के कटने से छोटे-छोटे व नवजात बच्चे रोते हैं और सोते नहीं हैं।

जहरीले जानवरों के काटने का खतरा
गांव और खेतों पर बने मकानों में लाइट न होने के कारण अंधेरा रहता हैं जिससे जहरीले जानवरों का खतरा बना रहता है शासन की अटल ज्योति अभियान योजना के बाद भी लोगों के घरों में अंधेरा छाया रहता है मायूसी रहती है बिजली कुछ ही समय के लिए सिर्फ दर्शन देने के लिए आती है और जैसे ही बिजली काटी जाती है तो घंटों तक लोग परेशान होते रहते हैं। जावती ग्रामीण नवीन अहिरवार, संजीव कुशवाहा ने बताया कि इस तरह लंबे समय तक लाइट का काटना गलत है इससे ग्रामीण बहुत दुखी और परेशान है बिजली विभाग को इस और ध्यान देना चाहिए।
ग्राम ओखली खेड़ा के अजय अहिरवार और राकेश अहिरवार ने बताया कि बिजली विभाग बहुत ही लापरवाह हो गया है रात में 5-6 घंटे तक बिजली गोल रहती है जबकि यह अटल ज्योति के तहत 24 घंटे बिजली मिलना चाहिए बड़े तो जैसे तैसे रह लेते हैं, लेकिन छोटे बच्चे रात के समय बिना लाइट के नहीं रह पाते उन्हें मच्छर काटते हैं जिससे गंभीर बीमारियां करने का भी डर रहता है।
पारदी बस्ती के लेखराज सिलवट, आसाराम सिलावट में बताया कि हमारे घर गांव से काफी दूर खेतों पर बने हुए हैं पास में ही नदी भी है जिसके चलते जहरीले जानवरों के काटने का खतरा हमेशा बना रहता है बिजली कटौती करना ही है तो दिन में करें लेकिन कम से कम रात में तो बिजली ना काटे।



