
आनंदपुर डेस्क :
लटेरी तहसील के श्री रामदास हनुमान मंदिर पर गुरुदेव श्री रणछोड़ दास जी महाराज का जन्म दिवस बड़े ही श्रद्धा भाव से मनाया गया।
सुबह से ही सद्गुरु सेवा संघ टेस्ट के कर्मचारी/अधिकारी, डॉक्टर और स्टाप के सदस्य श्रीरामदास मंदिर पहुंचे यहां पर गुरु मंदिर में इला बेन जोबनपुत्रा ने पूरे विधि विधान से गुरुदेव श्री रणछोड़ दास जी महाराज की चरण पादुकाओं की पूजन अर्चना कर गुरुदेव का जन्मदिन बड़े ही श्रद्धा भाव से मनाया। गुरुदेव का जन्म दिवस मनाने के पश्चात उपस्थित सभी को प्रसादी का वितरण किया गया।

इस अवसर पर डॉक्टर धर्मेंद्र सरयाम, डॉ लोकेश गुप्ता, डॉक्टर से त्रिपाठी, डॉ मुकेश चौहान, रामावतार शर्मा, हृदय मोहन उपाध्याय, हरिओम शर्मा सहित ट्रस्ट के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय की सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट की स्थापना पूज्य गुरुदेव श्री रणछोड़ दास जी महाराज 1968 में चित्रकूट में की थी जिसकी मुख्य शाखा चित्रकूट में जानकी कुंड नेत्र चिकित्सालय और दूसरी शाखा आनंदपुर में श्री सद्गुरु संकल्प नेत्र चिकित्सालय है दोनों शाखों में मिलाकर प्रतिवर्ष 2 लाख से अधिक आंखों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन निशुल्क किए जाते हैं।

गुरुदेव ने समस्त गुरु भाईयों को तीन ही सिद्धांत दिए हैं जिनमें प्रमुख रूप से अंधे को आंख, भूखे को भोजन और निर्वस्त्र को वस्त्र उनके परम देय रहा है इन्हीं मूल मंत्रों को साधते हुए सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट निरंतर पीड़ित मानवता की सेवा कार्य कर रहा है।



